GMCH STORIES

भारतीय संस्कृति ने सहकार भाव को विश्व में दी पहचान“ - सहकारिता मंत्री गौतम दक

( Read 1653 Times)

07 Jul 24
Share |
Print This Page
भारतीय संस्कृति ने सहकार भाव को विश्व में दी पहचान“ - सहकारिता मंत्री गौतम दक

उदयपुर,भारतीय संस्कृति ने सहकार भाव को विश्व में पहचान दी है और सहकारिता सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन की महत्ती कड़ी है। ये कहना है सहकारिता मंत्री गौतम दक का। वे शनिवार को गोवर्धन विलास स्थित सरस डेयरी परिसर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड मां के नाम अभियान के तहत वृहद वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण के संतुलन हेतु सहकारी संस्थाओं को अधिकाधिक वृक्षारोपण एवम पौध वितरण कर लोक अभियान से जन जागरण करने हेतु प्रेरित किया।
“लघु वन उपज को संवर्धन और समृद्धि सहकारिता से देंगे प्रगति“ - टीएडी मंत्री श्री खराड़ी
कार्यक्रम में जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने पौधारोपण करते हुए कहा कि राज्य की लघुवन उपज को संवर्धन करने हेतु जैविक खाद कीटनाशक, कटाई छटाई एकत्रीकरण प्रश्नक पैकिंग ब्रांडिंग कर काश्तकार को दलाल और बिचोलियों से बचाते हुए सहकारी संस्थाओं के माध्यम से सीधे उपभोक्ताओं को गुणत्तापूर्ण एवं उचित मूल्य से प्राप्त हो, इस हेतु जनजाति विभाग के लैम्पस एवम राजस संघ नवाचार और नवीन तकनीकी अपनाएगा।
खराड़ी ने किसानों की आय दुगुनी करने में सहकारिता पशुपालन और डेयरी की महत्ती भूमिका बताई। इस अवसर पर उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने पौधारोपण के साथ प्राथमिक सहकारी संस्थाओं को पंचायत स्तर तक ले जाते हुए पूर्ण कम्पुटीकरण की आवश्यकता बताई। सांसद रावत ने प्रधानमंत्री द्वारा सहकारिता विभाग की पृथक स्थापना को प्रगति एवं उन्नति में मील का पत्थर बताया। राज्यसभा सांसद चुन्नी लाल गरासिया ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अंत्योदय के लिए जनहितकारी योजनाएं सहकार भाव को समर्पित है, परिणाम स्वरूप श्वेत और हरित क्रांति के बाद मीठी और नील क्रांति जो मत्स्य और मधुमक्खी पालन से शहद नवाचार के साथ रोजगारोन्मुखी है। इससे पूर्व उदयपुर डेयरी के अध्यक्ष डालचंद डांगी ने सहकारिता मंत्री श्री गौतम दक , टीएडी मंत्री बाबूलाल खराडी, उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया एवं अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ और माला के साथ स्वागत करते हुए कहा कि डेयरी परिसर में वृक्षारोपण अनवरत जारी रहेगा तथा प्राथमिक दूध उत्पादक समिति तक इस अभियान से पर्यावरण संतुलन में किसान और पशुपालक महत्ती भूमिका निभायेंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक नानालाल अहारी, पूर्व जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल पूर्व प्रधान तख्त सिंह शक्तावत, समाजसेवी प्रमोद सामर,चंद्रगुप्त सिंह चौहान, गजपाल सिंह राठौड़ देवनारायण धाभाई, शांतिलाल शर्मा, केशव छाजेड़, हजारी जैन, अमृत मेनारिया, हंसा हिंगड़, देवेंद्र साहू, देवीलाल सालवी, करण सिंह शक्तावत, खुबीलाल पालीवाल, खुशबू मालवीय, अनिल कुमावत, रमेश जीनगर, राजकुमारी गन्ना, शैलेंद्र चौहान, अतिरिक्त रजिस्टार पीपी मंडोत, उप रजिस्ट्रार राजकुमार खांडिया, दुग्ध संघ के प्रबंध संचालक विपिन शर्मा आदि ने वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में दूध संघ के अधिकारी, कर्मचारी तथा स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like