GMCH STORIES

  एम बी हॉस्पीटल में शीघ्र ही शुरू होगा किडनी ट्रांसप्लान्टःडॉ. माथुर

( Read 1751 Times)

04 Jul 24
Share |
Print This Page

  एम बी हॉस्पीटल में शीघ्र ही शुरू होगा किडनी ट्रांसप्लान्टःडॉ. माथुर

उदयपुर। महाराणा भूपाल सार्वजनिक हॉस्पीटल के प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर ने कहा कि एम.बी.हॉस्पीटल में शीघ्र ही किडनी ट्रान्सप्लान्ट शुरू हो जायेगा। जिसकी सभी ऑपचारिकतायें लगभग पूरी हो चुकी है।
वे आज रोटरी क्लब उदय द्वारा एक निजी हॉस्पीटल में आयोजित चिकित्सक व चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर मे ंओर्गन ट्रन्सप्लान्ट की आकफी आवश्कसता है। एक ब्रेन उेड मरीज 8-9 लोगों को नया जीवन दे सकता है। इसके लिये समााजिक जागरूकता की आवश्यकता है। जिसे रोटरी के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। इस सन्दर्भ में शहर के सभी रोटरी क्लबों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की जायेगी। डॉ. माथुर ने कहा कि देश में प्रति वर्ष 60 हजार लोगों को लीवर की आवश्यकता होती है लेकिन इसके अभाव में लीवर रोगी दम तोड़ देते है। इस संख्या को कम करने के लिये आर्गेन डोनेशन के लिये जनता को जागरूक करना होगा।
उन्होंने कहा कि जनजाति क्षेत्रों में नशा की प्रवृत्ति बहुत ज्यादा फैली हुई है। जिसे रोकने का प्रयास किया जा रहा है। एक बी हॉस्पीटल प्रतिवर्ष लगभग साढ़े तीन लाख रूपयों की दवायें नशा रोगियों के लिये निःशुल्क मुहैया करायी जा रही है। नशा रोकने के लिये जनता को जागरूक करने की आवश्यकता है। हॉस्पीटल ने सेतु नामक कार्यक्रम शुरू किया है। जिसके तहत मरीज को इमरजेन्सी में चिकित्सा सहायता तुरन्त मुहैया करायी जाती है। मरीज के हॉस्पीटल पंहुचने से पूर्व चिकित्सक वहंा मौजूद होता है।
समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ठ अतिथि निवर्तमान प्रान्तपाल डॉ.निर्मल कुणावत ने कहा कि सोसायटी में प्रोफेशनल का सम्मान करना एक स्वस्थ परम्परा है। एम बी हॉस्पीटल में जनता के लिये रोटरी की ओर से आवश्यक सुविधायंे उपलब्ध कराने हेतु हॉस्पीटल के साथ एक बैठक आयोजित की जायेगी और उसे ग्लोबल ग्रान्ट के जरिये पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।
क्लब की जीएसआर डॉ. सीमासिंह ने कहा कि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय अपने रोटरी क्लबों के माध्यम से सेवा कार्य करती है। चिकित्सक की जिन्दगी आमजन को संभाले हुए रहती है।
चिकित्सक व चार्टर्ड हुए सम्मानित- प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर, अधीक्षक डॉ. आर.एल.सुमन,डॉ. सौरभसिंह,डॉ. सुनील गोखरू,डॉ. तरूण रालोद,डॉ. सुधा गांधी,डॉ.अमित खण्डेलवाल, डॉ.मोनिका खण्डेलवाल,डॉ.ललित गुप्ता, डॉ.बलदेव मीणा, डॉ.सुशील साहू, डॉ.खेमराज मीणा, डॉ.नरेन्द्र बसंल, डॉ.अमित जैन, डॉ.मनोज आर्य, डॉ.अशोक बैरवा, डॉ.विलय वागरेचा, डॉ.पद्मनाथ, डॉ.अनुजप्रताप, डॉ.नवनीत माथुर, डॉ.सौरभ गोयल, डॉ.बरखा, डॉ.अशप्रीत कौर, डॉ.अनीता मोर्या,सीए डॉ.निर्मल कुणावत,सीए भव्या गर्ग, सीए अभिषेक संचेती, सीए आशीष ओस्तवाल, सीए धु्रव शाह, सीए हर्ष नैनावटी, सीए मोनिका पोरवाल, सीए अंकित पोरवाल को अतिथियों सहित क्लब अध्यक्ष अशोक लिंजारा,सचिव करण गर्ग, सहायक प्रान्तपाल भव्या गर्ग,डॉ. सीमासिंह, राघ भटनागर,डॉ. ऋतु वैष्णव,राजेश चुघ ने उपरना ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र एव स्मृतिचिन्ह प्रदानकर सम्मानित किया।
प्रारम्भ में अध्यक्ष अशोक लिंजारा ने अतिथियों का स्वागत करते हजुए कहा कि चिकित्सक समाज में जो सेवायें देते है वह अतुलनीय है। क्लब चिकित्सकों की सेवायें लेते हुए शीघ्र ही चिकित्सा शिविरों का आयोजन करेगा। प्रारम्भ में पुनीत गखरेजा ने फोर वे टेस्ट का वाचन किया। अंत में सचिव करण गर्ग ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर सरिता सुनारिया, साक्षी डोडेजा आशीष लोहार सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शालिनी भटनागर ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like