GMCH STORIES

उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन व चेरिटेबल सोसायटी का 74 वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित

( Read 1828 Times)

30 Jun 24
Share |
Print This Page
उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन व चेरिटेबल सोसायटी का 74 वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित



उदयपुर। उदयपुर टेक्स बार एसोसिएशन व उदयपुर टेक्स बार चेरिटेबल सोसायटी का 74 वां स्थापना दिवस सोभागपुरा 100 फीट रोड़ स्थित शुभकेसर गार्डन में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीए सुरेशचन्द्र अजमेरा ने संस्था के गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी। संस्था में 50 व 25 वर्ष पूर्ण करने वाले सदस्यों को स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। समारोह में आयोजित कॉन्फ्रेन्स में बड़ौदा से आये सीए शैलेन्द्र सक्सेना ने जीएसटी विषय पर बोलते हुए कहा कि करदाताओं को जीएसटी पोर्टल पर बराबर नजर रखनी चाहिये ताकि वहंा पर आये हुए नोटिस की समय पर पालना की जा सकें। जीएसटी कानून विसंगतियों के कारण भारी तादाद में बकाया अपील निस्तारण हेतु सरकार द्वारा आगामी दिसंबर माह तक ट्रिब्यूनल स्थापना की जा रही है। उन्होंने जीएसटी काउन्सिल की 53 वीं बैठक में प्रस्तावित संशोधनों की जानकारी दी। इस कान्ॅफ्रेन्स के चेयरमैन एडवोकेट सुनील अग्रवाल थे।
आयकर विषय पर आयोजित सेशन के चेयरमैन सीए वी.एस.नाहर की उपस्थिति में जयपुर से आये मुख्य वक्ता सीए संदीप झंवर ने अधिनियम के तहत शास्ति एवं अभियोजन विषय पर उद्बोधन देते हुए कहा कि सद्भावपूर्ण एवं छोटी ़त्रुटियों के लिये शास्ति नहंी लगेगी। करदाता को कर प्रावधान से पूर्व शास्ति प्रावधान को समझना आवश्यक है।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सीए सी.ए.एस.नैनावटी ने आमंत्रित अतिथियों,मख्य वक्ताओं एवं सदस्यों का स्वागत किया। मंच का संचालन सीए महेश मेनारिया ने किया।
चेरिटेबल सोसायटी अध्यक्ष एडवोकेट अशोक जैन ने सभी सदस्यों को हरित कं्राति के तहत पौधे भेंट किये। अंत में धन्यवाद सीए हातिम अली कांकरोलीवाला ने ज्ञापित किया। इस मौके पर सदस्य एडवोकेट अशीष रत्नावत,सीए शैलेष माहेश्वरी,एडवोकेेट सतीश जैन,सीए चन्द्रप्रकाश बाल्दी, सी एस.बोल डी.एस.बाबेल,सीए राकेश मेहता, सीए राकेश मेहता,सीए गौरव व्यास,एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like