GMCH STORIES

रोटरी टाया वोकेशनल सेन्टर का हुआ उद्घाटन

( Read 3924 Times)

28 Jun 24
Share |
Print This Page
रोटरी टाया वोकेशनल सेन्टर का हुआ उद्घाटन


उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा अशोकनगर रोड़ नं. 3 पर निर्मित कराये गये रोटरी टाया वोकेशनल सेन्टर का आज इन्दिरा आईवीएफ के निदेशक डॉ. अजय मुर्डिया,मानिक नाहर, एवं डॉ.एम.एस.सिंघवी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
क्लब अध्यक्ष गिरीश मेहता ने बताया कि इस सेन्टर पर बेरोजगारों को निःशुल्क बेसिक कम्प्यूटर,टेलरिंग, तहत स्टीचिंग एवं अन्य व्यवसायिकं सेवा का प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हो सकें।
उन्होंने बताया कि आज कुछ युवक-युवतियों को इनका प्रशिक्षण देना प्रारम्भ किया गया। सेन्टर के लिये पंजीकरण जारी है। कोई भी बेरोजगार व्यक्ति यहंा आ कर आना पंजीकरण कराकर एक निर्धारित अवधि के लिये प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है। यहंा पर शुरूआत में 3 कम्प्यूटर एवं 11 सिलाई मशीनें लगायी गई है। जिसे बाद में और बढ़़ाया जायेगा। इस सेन्टर से औद्योगिक क्षेत्रों सहित जरूरतमंद स्थानों पर ं ट्रेन्ड मेनपावर की पूर्ति की जा सकेगी। क्लब ने प्रधानमंत्री की योजना को भी इस सेन्टर के माध्यम से प्रतिपादित किया है।
डॉ. अजय मुर्डिया ने कहा कि इस सेन्टर को खुलने से ग्रामीण व्यक्ति या महिला भी कम्प्यूटर या टेलरिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने परिवार को चला सकेंगे। समारोह को मानिक नाहर एवं डॉ. एम.एस.सिंघवी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, महेंद्र टाया, यू.एस. चौहान, वीरेंद्र सिरोया तेजसिंह जी मोदी,गजेंद्र जोधावत, पंचम मेहता, हेमंत मेहता, राजीव मुर्डिया, राजकुमार जैन, ओ.पी.सहलोत, पी.एस. तलेसरा, वी.पी.राठी, मनोज गांधी, सिद्धार्थ चौधरी, हेमंत लोढ़ा, निशा देवपुरा, डॉ. अखिलेश शर्मा, रोटरीएन डॉ. प्रिया मेहता, सावित्री टाया,कर्नल बी.एल.जैन, राजेश टाया,बसन्तीलाल जैन एवं काफ़ी संख्या में रोटेरीयन व एन्स सहित टाया परिवार सदस्य मौजूद थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like