उदयपुर, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार देर शाम उदयपुर पहुंची। अतिरिक्त मुख्य सचिव पीडब्ल्यूडी संदीप वर्मा, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, प्रोटोकॉल ऑफिसर नीलम लखारा एवं उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री सोमवार को डबोक में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आतिथ्य में प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्टस् के शिलान्यास-लोकार्पण समारोह में बतौर अतिथि भाग लेंगी।