उदयपुर । सीसीआरटी क्षेत्रीय केन्द्र की ओर से शुक्रवार को “स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली” अभियान के तहत उदयपुर के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सहेलियों की बाड़ी में वोकल फॉर लोकल, सिंगल यूज प्लास्टिक रहित, स्वच्छ व ग्रीन दिवाली मनाने हेतु हस्ताक्षर कैम्पेन का आयोजन किया गया।
इस अभियान में बड़े पैमाने पर स्थानीय शहरवासी, पर्यटक, विद्यार्थी इत्यादि ने सक्रिय रूप से हस्ताक्षर कर स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली मनाने व घर परिवार तथा अन्य जन को प्रेरित करने का संकल्प लिया। क्षेत्रीय केंद्र परामर्शक ओम प्रकाश शर्मा ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कैम्पेन में सीसीआरटी के सुनील भण्डारी, हितेश पानेरी, नीलोफर मुनीर, कमल माली, पल्लव मालवीय, दिनेश कसारा इत्यादि उपस्थित रहे।