उदयपुर। डॉ विपिन माथुर के उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज में प्राचार्य नियुक्त होने पर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस, उदयपुर जिला इकाई के कार्यकर्ताओं ने डॉ़ विपिन माथुर से मिलकर उनका अभिनंदन किया। उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया, शाल, उपरना तथा मेवाड़ी पगड़ी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर जीकेसी के ग्लोबल महासचिव तथा प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना, जीकेसी के शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ महीप भटनागर, जीकेसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विवेक भटनागर, जीकेसी उदयपुर जिला महासचिव जय भटनागर तथा जीकेसी युवा प्रकोष्ठ के हिमांशु भटनागर उपस्थित थे। अनुराग सक्सेना ने कहा डॉ विपिन माथुर के प्रचार्य के रूप में आरएनटी मेडिकल कॉलेज को विश्वस्तरीय मेडिकल सुविधाओं से युक्त करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। डॉ महीप भटनागर ने डॉ विपिन माथुर को कायस्थ समाज का बहुमूल्य रत्न बताया।