उदयपुर। राष्ट्रसंत उपसर्ग विजेता गणिनी गुरु माँ 105 सुप्रकाशमति माताजी के सानिध्य में आज श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर हिरण मगरी से.4 में ब्राह्मी महिला परिषद सदस्याओं द्वारा सामूहिक रूप से जिन अभिषेक किया गया।
मंदिर अध्यक्ष के.के.जैन ने बताया कि धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए गुरू मां ने महिला शक्ति को संस्कृति, संस्कार व मर्यादाओं की रक्षक व पोषक बताया।
ब्राह्मी महिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती पारस जैन ने बताया कि करीब 50 से अधिक महिलाओं ने श्री जी के अभिषेक का लाभ लेकर धर्म प्रभावना की।