उदयपुर शहर मुस्लिम समाज के कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल द्वारा आज शहर कांग्रेस के ऑफिस में अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा को मुस्लिम समाज की मांगों को लेकर एक प्रेषित किया गया जिसमें मुख्य रुप से आगामी विधानसभा चुनाव में उसे समाज के प्रत्याशी एवं शहर अध्यक्ष की मांग को मुख्य रूप से रखा गया और साथ ही उन काग्रेस पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई जिनके द्वारा मुस्लिम समाज के प्रतीक चिन्हों का ज्ञापन देकर हटाने विरोध किया गया जापान के दौरान चर्चा में शहर अध्यक्ष गोपाल शर्मा द्वारा मुख्य रूप से पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही एवं कहा गया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी को उनकी इस पार्टी तोड़ने वाली गतिविधि से अवगत करा दिया जाएगा कांग्रेस पार्टी सर्वधर्म समभाव की बात करती है इसलिए इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा शहर अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि आज ही पत्र द्वारा कांग्रेस के इन पार्षदों पर कार्रवाई के लिए इस बात को प्रदेश कांग्रेस कमेटी में भिजवा दिया जाएगा एवं इसकी एक कॉपी मुस्लिम नेताओं को भी दे दी जाएगी पूर्व शहर अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने कहा कि इस तरह की हरकत पार्टी की रीति नीति के खिलाफ है और इन पदों पर कार्रवाई करने की बात उनके द्वारा की गई वरिष्ठ नेता त्रिलोक पुरबिया ने भी उनकी बात का समर्थन किया वरिष्ठ कांग्रेस नेता शराफत खान ने कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं की गई तो आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार की जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी इस प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता शराफत खान, उपाध्यक्ष रियाज हुसैन, महामंत्री नासिर खान, प्रवक्ता एवं पार्षद फिरोज अहमद शेख, हज कमेटी संयोजक अयूब डायर, 15 सूत्री कार्यक्रम मेंबर अशरफ जिलानी, पूर्व अल्पसंख्यक अध्यक्ष रईस खान, पार्षद शादाब खान, पार्षद मोहसिन खान, पूर्व महामंत्री अमित खान आदि शामिल रहे।