मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा है कि आगामी 26 जनवरी से प्रारंभ होने वाले राजीव गांधी शहरी ओलंपिक 2023 में व्यापक जनभागीदारी हो और मिशन मोड पर इसमें पंजीकरण के लिए समस्त संबंधित विभाग और जिला प्रशासन प्रयास करें।
मुख्य सचिव राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजीव गांधी शहरी ओलंपिक की तैयारियों के सिलसिल में शुक्रवार शाम आयोजित वीसी में समस्त विभागीय अधिकारियों और जिला कलक्टर्स को संबोधित कर रही थी।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक की भांति इन शहरी ओलंपिक खेलों में भी व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित की जावें। उन्होंने सभी जिलों को इसमें अपना बेहतर प्रदर्शन करने और संपूर्ण राजस्थान में 15-16 लाख पंजीकरण करवाने के लिए शहरी क्षेत्र के खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इस संबंध में उन्होंने शिक्षा विभाग, नगर निकाय, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा विभागीय अधिकारियों को अपने क्षेत्र से अधिकाधिक पंजीकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होंने कलक्टर्स को अपने-अपने क्षेत्र के नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों, विद्यालयों व महाविद्यालयों के प्राचार्य, विभागीय उच्चाधिकारियों, सामाजिक संगठनों, युवा संगठनों और अन्य संबंधित संगठनों की बैठक लेते हुए पंजीकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि 20 जनवरी से पंजीकृत खिलाड़ी अभ्यास प्रारंभ कर सकें।
शहर में अध्ययनरत ग्रामीण बच्चे भी ले सकेंगे भाग:
वीसी दौरान स्पष्ट किया गया कि शहर के विद्यालयों या महाविद्यालयों में अध्ययनरत ग्रामीण बच्चें व युवा भी इन खेलों में हिस्सा ले सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन दौरान ग्रामीण या शहरी का विकल्प मर्ज किया जाएगा। वीसी दौरान एडीएम ओपी बुनकर, नगर निगम उपायुक्त रागिनी डामोर, सांख्यिकी अधिकारी पुनीत शर्मा, खेल अधिकारी शकील हुसैन व अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
नियंत्रण कक्ष बनाने के निर्देश:
वीसी उपरांत कलक्टर मीणा ने राजीव गांधी शहरी ओलंपिक के लिए पंजीकरण के संबंध में आने वाली समस्याओं के निदान व सूचना संप्रेषण के लिए जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए और शिक्षा व उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वार्डवार विद्यालय व महाविद्यालयों की सूची तैयार करते हुए अपने अधीनस्थ दो-दो शारीरिक शिक्षकों को स्कूल व कॉलेज का प्रभारी बनाते हुए अधिकाधिक पंजीकरण करवाएं।
कलक्टर आज लेंगे मैराथन बैठकें:
इधर, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने भी मुख्य सचिव के निर्देशों की अनुपालना में शनिवार को बैठकों का कार्यक्रम जारी कर दिया है। कलक्टर मीणा ने बताया कि सुबह 12 बजे उदयपुर नगर निगम के समस्त पार्षदों की बैठक होगी वहीं अपराह्न 3 बजे नगर निगम क्षेत्र के समस्त निजी व सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों, मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आयुर्वेद कॉलेज, आईटीआई के प्रधानाचार्य, शारीरिक शिक्षकों के साथ विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक ली जाएगी। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत प्राचार्य व शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे। अनुपस्थित रहने वालों को गंभीरता से लिया जाएगा।
इस तरह हो सकेगा पंजीयन:
कलक्टर मीणा ने बताया कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक में 7 प्रकार के खेलों में किसी भी उम्र के खिलाड़ी खेल में भाग ले सकते है। इन खेलों में भाग लेने के लिए ‘राजओलंपिक डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन’ पर जाकर व्यक्तिगत अथवा पूरी टीम का सामूहिक रूप से रजिस्ट्रेशन दिनांक 21 जनवरी तक करवाया जा सकता है। इसके तहत कबड्डी (महिला एवं पुरुष श्रेणी), टेनिस बॉल क्रिकेट (महिला एवं पुरुष श्रेणी), खो-खो (महिला श्रेणी), वॉलीबॉल (महिला एवं पुरुष श्रेणी), एथलेटिक्स (100 मी, 200 मी और 400 मी), फुटबॉल (पुरुष श्रेणी) व बास्केटबॉल (महिला एवं पुरुष श्रेणी) का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इन खेलों के पंजीकरण के लिए जनआधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आवश्यक दस्तावेज होंगे। इनके आधार पर पंजीकरण करवाया जा सकता है।