उदयपुर | आजादी की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर आजादी की गौरव यात्रा आज उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शांति आनंदी से प्रारम्भ हुई।
प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा के नेतृत्व में आजादी की गौरव यात्रा शांति आनंदी, देहली गेट से प्रारम्भ होकर बैंक तिराहा, बापू बाजार, सूरजपोल पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर त्रिलोक पूर्बिया, पंकज कुमार शर्मा, सुरेश श्रीमाली,दिनेश श्रीमाली,फतहसिंह राठौड़, के के शर्मा,अजय सिंह, दीपक सुखाडिया, सीमा पंचोली, देवकिशन रामानुज, गिरिश भारती, गोपाल राय नागर, हबीब, रविन्द्रपाल सिंह कप्पू, रियाज हुसैन, मोहम्मद अयूब, नजमा मेवाफ़रोश, शहनाज अयूब, बाबूलाल जैन, मोहनलाल शर्मा, रेखा डांगी, सोमेश्वर मीणा, दिनेश दवे, मदनलाल शर्मा, उदयनन्द पुरोहित, शांता प्रिन्स, अमित पालीवाल, मनीष शर्मा, भरत रामानुज सहित आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।