उदयपुर । जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु हिन्दुस्तान जिंक की खुशी परियोजना सराहनीय कार्य कर रही है। सेवा मंदिर एवं हिंदुस्तान जिंक 3200 आंगनवाड़ी केंद्रों को नंदघर बनाने हेतु पहल करे तो इस कार्य में सरकार 50 प्रतिशत सहायता करेगी। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के विकास हेतु जिले में 4.50 करोड़ की राशि स्वीकृत की जा रही है। वर्तमान में जो बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र पर नहीं जा रहे हैं, उन्हें जोड़ना होगा और गुणवत्ता का बेहतर ख्याल रखना होगा। यही खुशी परियोजना का बेहतर प्रयास होगा। यह विचार उन्होंने हिंदुस्तान जिंक व सेवा मंदिर के तत्वावधान में सोमवार को काया में आयोजित एंथ्रोपोमेट्रिक किट वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा आंगनबाड़ी संचालिकाओं को किट वितरण किए गए।
कार्यक्रम में सेवामन्दिर के मुख्य संचालक रौनक शाह ने कहा कि झाड़ोल व कोटड़ा एक चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है, जहां सेवामंदिर हिंदुस्तान जिंक की खुशी परियोजना के अंतर्गत कार्य कर रहा है। इन जगहांे पर जिला कलक्टर की विशेष रुचि देखी गई है और ऐसे में वहां जिला प्रशासन हिंदुस्तान जिंक एवं सेवामंदिर के प्रयास से खुशी परियोजना के कार्य और भी अधिक बेहतर बनाया जा सकता है। हिंदुस्तान जिंक की हेड सीएसआर अनुपम निधि ने आंगनबाडी परियोजना की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में आईसीडीएस उप निदेशक पुष्पेंद्र सिंह शेखावत, सेवामन्दिर से रेणु तिवारी, गंगा देवी सराड़ा, इलाइची देवी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम संचालन अनु मिश्रा ने किया तथा धन्यवाद नरेंद्र जैन ने दिया।