उदयपुर। जैन समाज की महिलाओं द्वारा किये जा रहे वर्षीतप का आज अक्षय तृतीया के अवसर पर श्री जैनाचार्य देवेंद्र महिला संस्थान की ओर से आॅनलाइन अनुमोदना की गई।
संस्थान की मंत्री ममता राका ने बताया देवेंद्र महिला मंडल की सदस्य सुमित्रा छाजेड़ ़,ललिता जैन, विजयलक्ष्मी मुर्डिया के वर्षीतप चल रहे है जिनकी ललिता बापना, रेखा जैन, मंजू मेहता, अनिता भंडारी, सीमा बापना द्वारा ऑनलाइन अनुमोदना की गई। उन्होंने बताया कि इस वर्षीतप में वर्षीतप करने वाली महिलाओं द्वारा पूरे वर्ष एक दिन छोड़ एक दिन अन्न पानी ग्रहण किया जाता है। यह बहुत बड़ी तपस्या होती है। इस प्रकार तपस्या करने वाली महिलाओं का मंडल की ओर से बहुमान किया गया। कोराना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए आज इसका समापन कार्यक्रम घर पर ही अपने परिजनों के साथ किया गया।
इस अवसर पर रेखा जैन ने ....ले लो रे मारे तपेश्वरी माता की मटकी... गीत की आॅनलाइन प्रस्तुति दी। ललिता बापना ने देवेंद्र धाम में बोल रहा है कागा...., व छोटी उम्र में तपस्या... के गीत की प्रस्तुति दी। मंडल की सदस्याओं व अनिता भंडारी ने तपस्या वाला के पारने में बेगा बेगा आइजो जी..., गीत की आॅनलाइन प्रस्तुति दी।