उदयपुर, जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) चेतन देवड़ा ने एक आदेश जारी कर जिले में आगामी दिनों में पंचायत चुनाव के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन के लिए विभिन्न पंचायत समितियों में रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी लगाए हैं।
कलक्टर के आदेशानुसार गिर्वा पंचायत समिति के लिए यूआईटी के विशेषाधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत को आरओ तथा गिर्वा तहसीलदार को एआरओ, कुराबड़ के लिए गिर्वा एसडीएम डॉ. सौम्या झा को आरओ व कुराबड़़ उप तहसीलदार को एआरओ, गोगुन्दा के लिए स्थानीय निकाय उपनिदेशक विनय पाठक को आरओ व गोगुन्दा तहसीलदार को एआरओ, सायरा के लिए गोगुन्दा एसडीएम सुश्री नीलम लखारा को आरओ व सायरा के उपतहसीलदार को एआरओ तथा बड़गांव के लिए बड़गांव एसडीएम श्रीमती अपर्णा गुप्ता को आरओ व तहसीलदार बड़गांव को एआरओ लगाया गया है।
इसी प्रकार झाडोल के लिए उपनिदेशक जितेन्द्र कुमार पाण्डे को आरओ व तहसीलदार झाड़ोल को एआरओ, फलासिया के लिए झाड़ोल एसडीएम अक्षय गोदारा आरओ व फलासिया के उप तहसीलदार को एआरओ, कोटड़ा के लिए कोटड़ा एसडीएम सुभाष यादव को आरओ व तहसीलदार कोटड़ा को एआरओ, खेरवाड़ा के लिए जनजाति परियोजना अधिकारी सुरेश कुमार खटीक को आरओ व खेरवाड़ा तहसीलदार को एआरओ, नयागांव के लिए खेरवाड़ा एसडीएम प्रमोद सिरवी को आरओ व उप तहसीलदार नयागांव को एआरओ, ऋषभदेव के लिए ऋषभदेव एसडीएम गोविन्द सिंह को आरओ व तहसीलदार ऋषभदेव को एआरओ, सराड़ा के लिए यूआईटी के तहसीलदार वीरभद्र सिंह को आरओ व उप तहसीलदार सराड़ा को एआरओ तथा सेमारी के लिए सराड़ा एसडीएम सुभाषचन्द्र हेमानी को आरओ व सेमारी तहसीलदार को एआरओ नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही जयसमंद के लिए उपपंजीयक सुरेन्द्र बी.पाटीदार को आरओ व उप तहसीलदार जयसमंद को एआरओ, वल्लभनगर के लिए जिला परिषद एसीईओ शैलेश सुराणा को आरओ व तहसीलदार वल्लभनगर को एआरओ, भीण्डर के लिए वल्लभनगर एसडीएम मयंक मनीष को आरओ व तहसीलदार भीण्डर को एआरओ, मावली के लिए मावली एसडीएम रमेश सिरवी को आरओ व तहसीलदार मावली को एआरओ, सलुम्बर के लिए उप पंजीयक प्रथम सुबोध चारण को आरओ व उप तहसीलदार सलुम्बर को एआरओ, झल्लारा के लिए सलूंबर एसडीएम मणीलाल तीरगर को आरओ व सलंूबर तहसीलदार को एआरओ तथा लसाडि़या पंचायत समिति के लिए लसाडि़या एसडीएम हनुमान राम चौधरी को आरओ तथा लसाडिया तहसीलदार को एआरओ लगाया गया है।