GMCH STORIES

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

( Read 466 Times)

20 Nov 24
Share |
Print This Page
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

उदयपुर,  जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिला परिषद सीईओ हेमेंद्र नागर एवं सीएमएचओ डॉ शंकर बामनिया के सानिध्य में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला परिषद सीईओ हेमेंद्र नागर ने चिकित्सा विभाग की सभी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि योजनाओं की क्रियान्विति समय पर हो एवं राज्य सरकार के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य प्राप्त करें। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को विश्व शौचालय दिवस पर अपने संस्थान पर अभियान चला कर साफ-सफाई और स्वच्छता रखने के निर्देश दिए। उक्त अभियान 19 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ बामनिया ने कहा कि सिकल सेल एनिमीया की पेंडेंसी को खत्म करें। आभा आईडी का बनाने का कार्य समय पर पूरा करने हेतु इसकी गति बढ़ानी होगी। आयुष्मान आरोग्य मेलों का आयोजन किया जाए। सीएचसी पर प्रत्येक बुधवार को हेल्थ मेला आयोजित किया जाए।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन ने बताया कि एनसीडी की रेंकिंग में उदयपुर पिछड़ रहा है। इसका कारण पोर्टल पर ऑनलाइन नहीं करना है। 30 वर्ष से अधिक के लोगों को एनसीडी के तहत पंजीकृत करने में हम 40 प्रतिशत ही कामयाब हुए हैं।इसकी गति बढ़ानी होगी। उन्होंने आशाओं और एएनएम को अपनी आईं डी से पोर्टल पर एंट्री करने के निर्देश दिए और चिकित्सा प्रभारी को मॉनिटरिंग कर समय पर इसे सुधारने को कहा।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रागिनी अग्रवाल ने कहा कि ई-केवाईसी आयुष्मान भारत कार्ड पंजीकरण की पेंडेंसी खत्म करें। उन्होंने अन्य क्षेत्रों में वितरण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य की समीक्षा के दौरान आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि एएनसी रजिस्ट्रेशन वार्षिक लक्ष्य का 89 प्रतिशत  ही हुआ है। प्रथम त्रैमासिक में 68 प्रतिशत एएनसी रजिस्ट्रेशन ही हुआ है उसे बढाना है। मां वाउचर योजना में आवश्यकतानुसार वाउचर बनाने और एक महीने में सोनोग्राफी करवाना सुनिश्चित करें। आवश्यकता होने पर 104 वाहन का उपयोग करें।
बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ जीएम सैयद, डॉ अंकित जैन, समेत जिले के विभिन्न ब्लॉक के सीएमएचओ, आरसीएचओ, डीपीसी डीडीडब्ल्यू, एसएमओ डब्ल्यूएचओ, डीपीएम, डीएनओ, डीएएम, बीसीएमओ, बीपीएम और जिले के सीएचसी प्रभारी मौजूद रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like