GMCH STORIES

शार्ड सेन्टर फॉर इनोवेशन शुरू

( Read 587 Times)

13 Nov 24
Share |
Print This Page
शार्ड सेन्टर फॉर इनोवेशन शुरू

उदयपुर। सौ फीट रोड़ नोखा रोड़़ स्थित महावीर नगर में आज शार्ड सेन्टर फॉर इनोवेशन का वर्द्धमान खुला वि.वि. की निदेशक डॉ. रश्मि बोहरा ने फीता काटकर उद्घाटन किया।  
इस अवसर पर श्रीमती बोहरा ने कहा कि प्रकार के कोचिंग सेन्टर पर अध्ययन करने से बच्चों का भविष्य सुनहरा होगा,इसमें कोई अतिश्योक्ति नहंी है।
इससे पूर्व सौरभ पाण्डे ने बताया कि शार्ड सेन्टर फॉर इनोवेशन स्कील बेस एजुकेशन पर काम करते हैं। गुजरात में हम पहले से ही काम कर रहे हैं। राजस्थान उदयपुर में यह हमारा पहला सेन्टर है।
जतिन भाई पटेल ने बताया कि मुख्यतः यह सेन्टर कक्षा 2 से 10 तक के बच्चों की एजुकेशन के लिए है। इसमें हमारा मकसद है कि बच्चों को नई तकनीक और रोबोटिक एजुकेशन में अपटेड करना है। यह एजुकेशन दूसरी क्लास से लेकर दसवीं क्लास तक कोर्स करवाते हैं। यहां बच्चों के सोचने के तरीकों को विकसित किया जायेगा। यह बच्चों का लर्निंग सेन्टर है। यहंा पर बच्चों में इलेक्ट्रॉनिक कोर्स के साथ स्कील डेवलपमेंट पर ज्यादा फोकस रहेगा। यहंा से कोचिंग करने के बाद बच्चों के पास जॉब प्राप्त करनें का बहुत बड़ा अवसर रहेगा। यहंा से बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जोयगा। हमारे पास प्रोफेशनल कोर्स भी है वह उनके जॉब में भी काम आएगा।
रितेश महेता ने बताया कि हम प्लेसमेंट स्पोर्ट्स भी सौ फीसदी देने का प्रयास करते हैं। इण्डस्ट्री की डिमांड के अनुसार हम एजुकेशन भी देते हैं। इसके अलावा बच्चे अपना खुद का भी अपना इनोवेशन कर सकता है ऐसी एजुकेशन भी हम देते हैं। क्लास एज ग्रुप के हिसाब से होगी।
कार्यक्रम में सृष्टि मेहता सुराणा ने बताया कि हम विजन को महत्व देते हैं और विजन डवलप का कार्य करते हैं। यहंा पर बच्चों को मशीन लर्निंग, थ्री डी प्रिन्टिंग,ड्रोन टेक्नोलोजी,डिजाईन थिकिंग,इन्टरनेट ऑफ थिंग्स की कोचिंग दी जायेगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like