उदयपुर. गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, डबोक में कैम्पस इन्टरव्यू द्वारा देष के प्रमुख बैंक में से एक इंडसइण्ड बैंक लिमिटेड में १४ एमबीए के विद्यार्थियों का चयन एसोसीएट सेल्स मैनेजर के पद पर हुआ।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट हैड अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया कि इंडसइण्ड बैंक देष के अग्रणी प्राइवेट बैंक में से एक है और यह देष का प्रथम न्यू जनरेषन प्राईवेट बैंक है। कम्पनी की ओर से आए कम्पनी ऑफिषियल प्रषान्त शुक्ला रिजनल मैनेजर उदयपुर क्षेत्र एवं ब्रांच सेल्स मैनेजर नरेन्द्र सोनी ने सभी विद्यार्थियों को प्रजेन्टेषन के माध्यम से कम्पनी और जॉब प्रोफाइल के बारे में अवगत कराया।
इसके पश्चात पर्सनल इन्टरव्यू के माध्यम से विद्यार्थियों को चयनित किया गया। चयनित विद्यार्थियों के नाम दिलीप सिंह, जुबी अग्रवाल, नेहा शर्मा, पुजा सेन, हिमान्षु पालीवाल, हेतल जोशी, राहुल जैन, शैलेन्द्र गौराणा, युधिष्टर सिंह, श्वेता जैन, मिताली, सोनेन्द्र सिंह, अनुराग भाटी एवं दिपाली मनवानी है।