उदयपुर। लोढ़ा भाईपा संस्थान का 23 वां वार्षिक सम्मेेलन वासुपूज्य जैन मन्दिर का ट्रस्ट में आज आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि,विशिष्ठ अतिथि समाज गौरव राजेन्द्रसिंह लोढ़ा,विजयसिंह लोढ़ा थे।
अध्यक्ष ललित लोढ़ा ने बताया कि समारेाह में होली स्नेहमिलन व संास्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात वृद्धजन सेवा सम्मान,भामाशाह सम्मान के साथ 40 बच्चों का प्रतिभाशाली सम्मान व सर्टिफिकेट व मेडल प्रदान कर सम्मान किया गया। लोढ़़ा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए भावी कार्ययाजना के बारें में बताया।
मुख्य अतिथि राज लोढ़ा ने संगठन को अधिक गतिशील बनानें के सुझाव दिये। सचिव नरेश लोढ़ा ने गत वर्ष की रिपोर्ट पेश की एवं युवा कार्यकारिणी के गठन के बारें में चर्चा की। समारोह में सरंक्षक शैलेन्द्र लोढ़ा व हरिसिंह लोढ़़ा ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम में दिलीप लोढ़़ा,नरेन्द्र लोढ़ा, गजेन्द्र लोढ़ा,श्ंाकर लोढ़ा, हस्तीमल लोढ़ा,मिश्रीलाल लोढ़ा के अलावा करीब 350 सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संयोजन चिन्तन लोढ़ा ने किया। अन्त में अशोक लोढ़ा ने आभार ज्ञापित किया।
----------------------------------------------------