GMCH STORIES

13 दिवसीय मेवाड़ टूरिज्म कप 2025: रोमांचक डे-नाइट टूर्नामेंट मंगलवार से शुरू

( Read 1229 Times)

24 Mar 25
Share |
Print This Page
13 दिवसीय मेवाड़ टूरिज्म कप 2025: रोमांचक डे-नाइट टूर्नामेंट मंगलवार से शुरू

 

उदयपुर। क्रिकेट और पर्यटन का रोमांचक संगम एक बार फिर से शहर में दस्तक दे रहा है। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े प्रतिष्ठित खिलाड़ी 13 दिवसीय "मेवाड़ टूरिज्म कप 2025" में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस टी-20 डे-नाइट टूर्नामेंट की शुरुआत 26 मार्च, मंगलवार से होगी, जबकि फाइनल 6 अप्रैल को खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में आईपीएल की तरह "इम्पेक्ट प्लेयर" का नियम भी लागू किया गया है, जिससे मैचों में रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा।

आयोजक यदुराजसिंह कृष्णावत ने बताया कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य पर्यटन उद्योग से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करना और खेल भावना को बढ़ावा देना है। उदयपुर के क्रिकेट प्रेमियों को शानदार रात्री मैचों का अनुभव, खिलाड़ियों की दमदार परफॉर्मेंस और मनोरंजक माहौल देखने को मिलेगा।

टीमें और मुकाबले

फील्ड क्लब में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में उदयपुर की प्रमुख होटल्स, टूरिस्ट गाइड्स, इवेंट प्लानर्स और पर्यटन उद्योग से जुड़े अन्य प्रोफेशनल्स अपनी टीमों के साथ मैदान में उतरेंगे। मुकाबले लीग स्टेज से शुरू होंगे, उसके बाद नॉकआउट राउंड और अंत में भव्य फाइनल मुकाबला 6 अप्रैल को होगा।

प्रतिभागी टीमें:
🔹 ट्राइडेंट
🔹 उदय विलास
🔹 लेक पैलेस
🔹 राफेल्स
🔹 ओरेका लेमन ट्री
🔹 रेडिसन
🔹 पैरेलल होटल
🔹 लीला पैलेस
🔹 आईटीसी
🔹 मेवाड़ टूरिज्म क्लब
🔹 राजपुताना टूरिज्म क्लब
🔹 लीजेंड्स इलेवन
🔹 रॉयल एपीएल
🔹 रॉयल गाइड एयर उदयपुर
🔹 इवेंट्स अलायंस

इस टूर्नामेंट को लेकर उदयपुर के खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है, और सभी टीमें अपनी बेहतरीन रणनीतियों के साथ इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like