उदयपुर। रोटरी प्रान्त 3055 द्वारा मुबंई निकाली गई नशमुक्ति यात्रा का आज उदयपुर पंहुचनें पर रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में स्वागत किया गया।
क्लब अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने बताया कि पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी, अध्यक्ष अनिल छाजेड़ एवं सचिव भरत सरुपरिया ने रोटरी प्रंात 3055 के पूर्व प्रान्तपाल डॉ. हर्षद उदेशी,रोटरी क्लब मुंबई के सदस्य डॉ. सिद्धार्थ देशी एवं रोटेरियन विशाल पटवा का स्वागत किया।
डॉ.हर्षद उदेशी ने बताया कि इस 10 हजार किलोमीटर की यात्रा के अंतिम पड़ाव पर है। उन्होंने भारत को नशा मुक्ति एवं मेंटल हेल्थ पर साथ मिल कर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी रोटरी सदस्यों को निकोटिन,एल्कोहल,ड्रग, और एडिक्शन के खिलाफ सभी को एक जुट को कर एक अभियान चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रोटरी की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य एंव पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी ने भी अपने विचार रखंे।
इस यात्रा से रोटरी द्वारा नशा मुक्ति हेतु संपूर्ण भारत के 36 से ज्यादा शहरों में युवाओं को संदेश दिया गया। डिजिटल एडिक्शन को भी दूर करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया।
अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने बताया कि इस वर्ष 10000 युवाओं को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलानें का लक्ष्य रखा गया है। नशा मुक्ति यात्रा बेंगलोर, कोलकाता होते हुए पुनःमुबंई पंहुचेगी। बैठक में रो. पी एल पुजारी, रो. मुनीश गोयल, रो. राकेश माहेश्वरी, रो. पदम दूगड़, रो.पुलकित बांठिया, रो.नंबनानी एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।
अन्त में सचिव एडवेाकेट डॉ.भरत सरूपरिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं डॉ. हर्षद उदेशी और उनके साथियों को इस नेक कार्य के लिए की जा रही यात्रा एवं सभी रोटरी सदस्यों को आने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।