उदयपुर। उदयपुर जिले के सरकारी स्कूलों के जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरण करने राजस्थान सेवा संस्थान उदयपुर के सेवा अभियान की बुधवार से शुरूआत हुई। संस्थान की टीम ने अभियान की शुरूआत करते हुए दो सरकारी स्कूलों में 56 बच्चों को स्वेटर वितरित किए, बच्चों ने हाथों-हाथ स्वेटर पहने और खुशी जाहिर की।
संस्थान की सेवा टीम के सदस्य युगल किशोर जोशी ने बताया कि बुधवार को बड़गांव पंचायत समिति क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय फेरनियों का गुड़ा-द्वितीय (भील बस्ती) और राजकीय प्राथमिक विद्यालय फेरनियों का गुड़ा-प्रथम में कुल 56 स्वेटर वितरित किए। संस्थान अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि संस्थान ने गत वर्ष 500 स्वेटर वितरित किए थे। इस बार भी सरकारी स्कूलों के छोटे बच्चों को सर्दी से बचाने 500 से अधिक स्वेटर वितरण का लक्ष्य रखा है। दोनों ही स्कूलों में अध्यापकों ने संस्थान के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि सर्दी का सीजन शुरू होते ही बच्चों को स्वेटर मिलने से पूरे सीजन में बच्चों को स्कूल आने में सर्दी के कारण परेशान नहीं होना पड़ेगा।