उदयपुर आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में निःशुल्क 37वां पांच दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारंभ सोमवार को हुआ ।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया कि विगत 3 वर्षों से आयुर्वेद को पंचकर्म चिकित्सा पद्धति के माध्यम से रोगियों को लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर में कटी बस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवा बस्ती, नस्य, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, सर्वांग अभ्यंग, स्थानिक स्वेदन, षष्टिशाली पिंड स्वेद, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन, बस्ति कर्म द्वारा रोगियों का पंचकर्म उपचार किया गया। चिकित्सा शिविर में डॉ.शैलेन्द्र शर्मा, डॉ. ज्योति सिंह देवल, डॉ. संजय माहेश्वरी, वरिष्ठ नर्स इंदिरा डामोर, कंपाउंडर कंचन कुमार डामोर, चंद्रेश परमार, कन्हैयालाल नागदा, भगवतीलाल लोधा, नर्स वंदना शक्तावत, रुक्मणि गायरी, कविता गुर्जर, परिचारक गजेन्द्र आमेटा, देवीलाल मेघवाल सेवाएं दे रहे है।