उदयपुर, पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में विभाग के निदेशक डॉ. भवानी सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार मंगलवार को नवनियुक्त पशु चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने अपने कार्य अनुभवों की जानकारी देते हुए बताया कि पशु चिकित्सक जिस क्षेत्र में पदस्थापित है उस क्षेत्र के पशुधन, उपलब्ध संसाधन, पशुचारा, पशु उत्पादन एवं पशुपालकों की आर्थिक स्थिति की पूर्ण जानकारी प्राप्त करे। तद्नुसार अपने ज्ञान एवं विवेक से उस क्षेत्र के आवश्यकतानुसार पशुपालन क्षेत्र में नवाचार कर पशुपालकों को लाभान्वित करने का प्रयास करे। उदयपुर जिले में नवनियुक्त 25 पशु चिकित्सा अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है। संस्थान की डॉ. पदमा मील ने भी उपयोगी जानकारी दी।