चीन ने बनाया दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक विमान ‘बीएक्स1ई’
( Read 38495 Times)
11 Feb 16
Print This Page
बीजिंग/ चीनी मीडिया एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार चीन ने दुनिया के पहले इलेक्ट्रिक यात्री विमान को बनाने में सफलता प्राप्त कर ली है. इस बीएक्स1ई नामक विमान के विंग्स 14.5 मीटर चौड़े और अधिकतम भार 230 किलोग्राम है. इस विमान को 3000 मीटर की ऊंचाई तक उड़ाया जा सकता है.
बताया जाता है कि चीन इस विमान को अब उड़ान का लाइसेंस दिलाने का भी प्रयास करेगा. यह विमान दो घंटे के भीतर चार्ज हो जाएगा और अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 45 मिनट से एक घंटे तक की उड़ान भर सकेगा.
गौरतलब है कि इसको शेनयांग एयरोस्पेस विश्वविद्यालय और पूर्वोत्तर लियोनिंग प्रांत के लियोनिंग जनरल एविएशन अकादमी ने डिजाइन किया है. पहले दो विमानों को लियोनिंग रूजियांग जनरल एविएशन कंपनी लि. को दिया गया है. निर्माता के मुताबिक, विमान का इस्तेमाल पायलट ट्रेनिंग, पर्यटन, मौसम विज्ञान और बचाव कार्यों के लिए किया जाएगा. इसकी कीमत 10 लाख युआन होगी.
This Article/News is also avaliable in following categories :