उदयपुर उदयपुर के पूर्व रणजी क्रिकेट खिलाड़ी निखिल डोरू का चयन पुणे स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फील्डिंग कोच के रूप में हुआ है। निखिल डोरू यहां अंडर-16 खिलाड़ियों को फील्डिंग की बारीकियां सिखाएंगे।
निखिल डोरू लंबे समय तक राजस्थान की रणजी टीम का हिस्सा रह चुके हैं और अब कोचिंग के क्षेत्र में अपनी नई भूमिका निभा रहे है ।
निखिल डोरू उदयपुर के पहले कोच है जिनका चयन बीसीसीआई के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में हुआ है । वर्तमान में निखिल डोरू इंडियन रेलवे रणजी टीम के हेड कोच की भूमिका निभा रहे है ।
कैम्प में प्रशिक्षित होने वाले युवा खिलाड़ियों को निखिल डोरू के अनुभव का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी फील्डिंग कौशल में निखार आने की उम्मीद है।