वुडन स्ट्रीट द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑरिका होटल की टीम ने 20 ओवर में 150 रन बनाए। मोहम्मद साद ने 42 और मुकेश सिंह ने 21 रनों का योगदान दिया। पैरेलल होटल की ओर से राहुल ने तीन, संदीप शर्मा और तुलसी ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में होटल पैरेलल ने 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया, जहां ओपी जांगिड़ ने नाबाद 66 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दिन के दूसरे मुकाबले में होटल ट्राइडेंट ने द लीला पैलेस को 3 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लीला पैलेस की टीम ने 110 रन बनाए, जिसमें हितेश ने 27 और भव्य जैन ने 23 रनों का योगदान दिया। ट्राइडेंट की ओर से हरीश और अर्पित ने 3-3 विकेट लिए, जबकि रितेश पालीवाल और रोहित रावत ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में ट्राइडेंट ने 14.3 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया, जहां हरीश ने 25 और रितेश पालीवाल ने 22 रन बनाए। शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए हरीश को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस टूर्नामेंट को आईपीएल की तर्ज पर आयोजित किया गया है, जहां सभी टीमों की अलग-अलग रंगीन जर्सियां तैयार की गई हैं। लीग मैचों के बाद नॉकआउट राउंड खेले जाएंगे और फाइनल मुकाबला 6 अप्रैल को होगा।