GMCH STORIES

एशियन स्टार्स के नाम हुआ लीग का पहला मैच, अफगानिस्तान पठान्स को 6 विकेट से पछाड़ा 

( Read 12237 Times)

10 Mar 25
Share |
Print This Page
एशियन स्टार्स के नाम हुआ लीग का पहला मैच, अफगानिस्तान पठान्स को 6 विकेट से पछाड़ा 

चका-चौंध स्टेडियम, चौकों-छक्कों की गूंज और क्रिकेट प्रेमियों के उत्साह के बीच अंतर्राष्ट्रीय लीग एशियन लीजेंड्स लीग के पहले दिन की शुरुआत हुई। लम्बे समय से चर्चाओं का विषय बना हुआ एशियन लीजेंड्स लीग 2025 का नाथद्वारा के मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेण्टर में भव्य आरम्भ हुआ। 10 मार्च को लीग के पहले दिन अफगानिस्तान पठान्स और एशियन स्टार्स के बीच शानदार टक्कर हुई। मैच की शुरुआत के साथ  अफगानिस्तान पठान्स ने एशियन स्टार्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की घोषणा की गई, जिसमें अफगानिस्तान पठान्स की टीम में असगर अफगान (कप्तान/विकेटकीपर), अशरफ पठान, अयान खान, खालिद खतीब, गुरप्रीत, मौसिब खान, महबूब आलम, फर्मान अहमद, शोएब खान, असद पठान और सहजाद खान पठान शामिल थे। वहीं, एशियन स्टार्स ने दिलशान मुनावेड़ा, कश्यप प्रजापति, मेहरान खान (कप्तान), स्वप्निल पाटिल (विकेटकीपर), ऋषि धवन, राघव धवन, अंकित नरवाल, पवन सुयाल, ईश्वर पांडे, टीनू कुंडू और सरुल कंवर के साथ मैदान में उतरने का निर्णय लिया। 



एशियन स्टार्स में अंत में 6 विकेट की बढ़त के साथ एशियन लिजेंड्स लीग के पहले मैच को जीता। वहीं अफ़ग़ानिस्तान से मेहरान ख़ान 109 रनों के साथ मेन ऑफ़ द मैच रहे। साथ ही एशियन स्टार्स के पवन सुयाल ने पहले ओवर में दो विकेट कर मैच को रोमांचित किया। अफ़ग़ानिस्तान पठानस ने 20 ओवर के साथ तीन विकेट में 216 रन बनाए, वहीं एशियन स्टार्स ने 4 विकेट के साथ 19.5 ओवर में 221 रन के साथ जीत हासिल की।

- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक बयान के कारण रद्द हुआ दिन का दूसरा मैच - 

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की ओर से इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए किसी भी खिलाड़ी या अधिकारी को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनोसी) जारी नहीं किया है। इस टूर्नामेंट को मान्य नहीं मानते हुए अनुबंधित या संबद्ध खिलाड़ियों को इसमें भाग लेने की अनुमति नहीं दिया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों और अधिकारियों से एशियन लीजेंड्स लीग में भाग न लेने को कहा और साथ ही बीसीबी ने सभी बांग्लादेशी प्लेयर्स को आदेश के निर्देश का उल्लंघन ना करने पर उनके खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा है।

इस अंतिम समय में रखी गई शर्त से निराश - 

इस दौरान लीग के सीईओ महावीर प्रसाद शर्मा, लीग आयोजक रवि कुमार यादव ने बताया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने लीग के पहले दिन ही सभी खिलाड़ियों को एक पत्र भेजा, जिसके अंतर्गत उन्हें एएलएल में खेलने की मंजूरी नहीं दी गई, साथ  ही कहा कि कोई भी प्लेयर बीसीसीआई की मंजूरी के बिना नहीं खेल सकते। लीग प्रबंधन इस अंतिम समय में रखी गई शर्त से निराश है, जिसे पहले कभी नहीं मांगा गया था और हमारी राय में, यह आवश्यक भी नहीं है, खासकर उन सेवानिवृत्त दिग्गज खिलाड़ियों के लिए जो अब अपने देश का सक्रिय रूप से प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like