इस टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, क़तर, यूएई और अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिस्पर्धा करने वाली टीमें हैं –
✅ एशियन स्टार्स
✅ अफगानिस्तान पठान्स
✅ इंडियन रॉयल्स
✅ बांग्लादेश टाइगर्स
✅ श्रीलंकन लायंस
लीग में शिखर धवन, सुरेश रैना, मनोज तिवारी, मुनाफ पटेल, थिसारा परेरा, दिलशान, असगर अफ़ग़ान और मोहम्मद अशरफुल जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपनी चमक बिखेरेंगे।
👉 उद्घाटन मैच दोपहर 3:00 बजे – अफगानिस्तान पठान्स बनाम एशियन स्टार्स
👉 दूसरा मुकाबला शाम 7:00 बजे – इंडियन रॉयल्स बनाम बांग्लादेश टाइगर्स
स्टेडियम में प्रवेश दोपहर 1:00 बजे से होगा और टिकट एशियन लीजेंड्स लीग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
लीग के सभी 15 मुकाबलों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। क्रिकेट के इस महाकुंभ को और दिलचस्प बनाने के लिए सागरिका छेत्री, निक्की चौधरी, येशा सागर और आयुषी शेखावत लाइव एक्शन को कवर करेंगी।
लीग का समापन एक भव्य क्लोजिंग सेरेमनी के साथ होगा, जिसमें बॉलीवुड सितारे, सिंगर्स, 100 से अधिक डांसर्स, ड्रोन शो और शानदार फायरवर्क्स दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।