GMCH STORIES

अंतरराष्ट्रीय एशियन लीजेंड्स लीग 2025: सोमवार से धमाकेदार आगाज

( Read 2102 Times)

09 Mar 25
Share |
Print This Page
अंतरराष्ट्रीय एशियन लीजेंड्स लीग 2025: सोमवार से धमाकेदार आगाज

नाथद्वारा, क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी! अंतरराष्ट्रीय एशियन लीजेंड्स लीग 2025 का भव्य आगाज सोमवार, 10 मार्च से होने जा रहा है। यह हाई-वोल्टेज टी20 टूर्नामेंट 18 मार्च तक एमपीएमएससी ग्राउंड, नाथद्वारा में खेला जाएगा, जहां एशिया की पांच दिग्गज टीमें ट्रॉफी के लिए आमने-सामने होंगी।

बड़े सितारे और रोमांचक मुकाबले

इस टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, क़तर, यूएई और अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिस्पर्धा करने वाली टीमें हैं –
एशियन स्टार्स
अफगानिस्तान पठान्स
इंडियन रॉयल्स
बांग्लादेश टाइगर्स
श्रीलंकन लायंस

लीग में शिखर धवन, सुरेश रैना, मनोज तिवारी, मुनाफ पटेल, थिसारा परेरा, दिलशान, असगर अफ़ग़ान और मोहम्मद अशरफुल जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपनी चमक बिखेरेंगे।


पहले दिन दो बड़े मुकाबले

👉 उद्घाटन मैच दोपहर 3:00 बजेअफगानिस्तान पठान्स बनाम एशियन स्टार्स
👉 दूसरा मुकाबला शाम 7:00 बजेइंडियन रॉयल्स बनाम बांग्लादेश टाइगर्स

स्टेडियम में प्रवेश दोपहर 1:00 बजे से होगा और टिकट एशियन लीजेंड्स लीग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

लाइव टेलीकास्ट और खास प्रस्तुतिकरण

लीग के सभी 15 मुकाबलों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। क्रिकेट के इस महाकुंभ को और दिलचस्प बनाने के लिए सागरिका छेत्री, निक्की चौधरी, येशा सागर और आयुषी शेखावत लाइव एक्शन को कवर करेंगी।

भव्य समापन समारोह 18 मार्च को

लीग का समापन एक भव्य क्लोजिंग सेरेमनी के साथ होगा, जिसमें बॉलीवुड सितारे, सिंगर्स, 100 से अधिक डांसर्स, ड्रोन शो और शानदार फायरवर्क्स दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like