GMCH STORIES

पिकल बॉल कोर्ट और बॉक्स क्रिकेट के आगाज के साथ खिलाड़ियों को नवाजा       

( Read 10388 Times)

23 Feb 25
Share |
Print This Page

                              
उदयपुर । फील्ड क्लब परिसर में रविवार शाम को स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में विजेताओं और उपविजेताओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ. इस दौरान 3 पिकलबॉल कोर्ट व बॉक्स क्रिकेट का भी उद्घाटन हुआ.
इस अवसर पर मानद सचिव उमेश मनवानी ने बताया कि 9 दिवसीय चले इस टूर्नामेंट में स्क्वाश, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस में 137 सदस्यों ने भाग लिया।
पुरस्कार वितरण समारोह में उपाध्यक्ष राकेश चोर्डिया, सचिव उमेश मनवानी, सह सचिव पंकज कनेरिया और कोषाध्यक्ष कमल मेहता ने विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए। स्क्वाश में राजेंद्र हरलालका, विक्रमादित्य चौफ़ला और जयराज सिंह अरोड़ा विजेता रहे, जबकि मनोज मारू, पंकज कनेरिया और अंशुल मेहता उपविजेता रहे।
इस अवसर पर 45 क्लब सदस्यों को भी सम्मानित किया गया, इसमें राकेश बापना, रक्षित बापना, ललिता बापना, शरत कटारिया, शैलेन्द्र कटारिया, तिलक कटारिया, अलका कटारिया, बिंदु बांठिया के अलावा नेशनल और इंटर नेशनल लेवल पर विक्रमदित्य चोफला, नेशनल और स्टेट लेवल पर ललित भट, अरुण शंकर शर्मा, नेशनल लेवल पर सुशीला मंडावत, मालती भंडारी,  माया चावत, भोपाल सिंह चावत, स्टेट पर दक्ष गौड़, सार्थ भटनागर, ललित जोशी, करुण त्रिपाठी, आकाश वाधवानी, विनीत बया, हर्ष नायर, बिंदु बांठिया. दक्ष न्याती, हिमांशु देवपुरा, जयराज सिंह अरोड़ा, प्राची मेहता, रिमझिम दोषी, मनय जोशी, गर्वांश सिंह सलूजा, पल्लवी दोषी, आईटी एफ में कांतिलाल पुनमिया, चांद चावत, दीपांकर चक्रवर्ती, वत्सल गांधी, हर्ष बहादुर मेहता, अयांश ठाकुर गोता, रणजी पर कुलदीप माथुर, शूरवीर सिंह शकतावत. अजय सिंह शक्तावत, दिलीप सिंह चौहानव जिला लेवल पर रीवा गुर्जर शामिल हैं.
इससे पहले उपाध्यक्ष राकेश चोर्डिया ने नव निर्मित तीन पिकल बॉल कोर्ट और बॉक्स क्रिकेट का उद्घाटन किया।
सचिव उमेश मनवानी ने टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सहसचिव पंकज कनेरिया, कोषाध्यक्ष कमल मेहता और कार्यकारिणी सदस्य ध्रुवी नलवाया, गौरव सिंघवी, अभिषेक कालरा, कविता कुमावत, अमित कोठारी, जितेश वनवारिया, भानुप्रताप सिंह धाभाई  का अभिनन्दन किया ! उन्होंने यह भी बताया कि प्रति वर्ष क्लब सदस्यों के मध्य क्रिकेट कार्निवल का आयोजन किया जाता है, जिसमें लगभग 300 सदस्य भाग लेते हैं। इस वर्ष बाक़ी गेम के भी टूर्नामेंट आयोजित किए गए, जिसका सदस्यों द्वारा बहुत सराहा गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like