(mohsina bano)
स्थानीय बलीचा स्थित सेन्ट एन्थोनिज सीनियर सैकण्डरी स्कूल में जूनियर वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन हुआ। मीडिया प्रभारी विकास साहू ने बताया कि कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक इसमें भाग लिया। इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आए विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरव सिंघवी, क्लाउड डिसूजा, युगल टाक, गुनीत मोंगा और समर्पित जोशी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य विलियम डिसूजा ने की। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की दौड़, आईटम रेस, पी.टी. और नृत्य सहित कुल 100 रेस आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने 409 पदक जीते।
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास दोनों को प्रोत्साहन मिलता है। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसे अतिथियों ने किया। कार्यक्रम का संचालन अल्पा शर्मा और दीप्ति जोशी ने किया।