GMCH STORIES

विक्रांत यूनिवर्सिटी की वार्षिक खेल प्रतियोगिता क्वेर्थ-2025 संपन्न

( Read 14731 Times)

13 Feb 25
Share |
Print This Page

विक्रांत यूनिवर्सिटी की वार्षिक खेल प्रतियोगिता क्वेर्थ-2025 संपन्न

(mohsina bano)

ग्वालियर: विक्रांत यूनिवर्सिटी में आयोजित वार्षिक अन्तर सदनिय खेल प्रतियोगिता क्वेर्थ-2025 के विभिन्न फाइनल मुकाबले सफलतापूर्वक संपन्न हो गए। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न सदनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना और कौशल का प्रदर्शन किया।

फाइनल मुकाबलों में विक्रांत यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री राकेश सिंह राठौड़ और प्रो चांसलर विक्रांत सिंह राठौड़ ने उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उनके प्रदर्शन की सराहना की।

पुरुष वर्ग में इन टीमों ने मारी बाजी

  • क्रिकेट: विक्रांत वारियर
  • शतरंज: विक्रांत टाइटंस
  • फुटबॉल: विक्रांत जॉइंट्स

महिला वर्ग में इन टीमों का रहा दबदबा

  • खो-खो और टग ऑफ वार: विक्रांत रॉयल्स
  • बैडमिंटन: विक्रांत जॉइंट्स

समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में गुप्ता नर्सिंग एण्ड मैटरनिटी होम की निदेशक डॉ. प्रिती गुप्ता सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि समारोह की अध्यक्षता विक्रांत यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने की। उन्होंने खिलाड़ियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर प्रो. वी.सी. डॉ. पी.एस. चौहान, क्वेर्थ-2025 के कोऑर्डिनेटर प्रो. आनंद सिंह बिसेन, डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉ. कुलदीप सिंह झाला, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र यादव, खेल प्रशिक्षक हरिओम राजावत, यशवर्धन तिवारी और नरेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

छात्रों में दिखा जबरदस्त उत्साह

क्वेर्थ-2025 के समापन समारोह में छात्रों ने अपनी टीमों की जीत का जोश और उल्लास के साथ जश्न मनाया। कोऑर्डिनेटर प्रो. आनंद सिंह बिसेन ने बताया कि इस प्रतियोगिता ने छात्रों को न केवल शारीरिक रूप से मजबूत किया बल्कि उनमें आत्मविश्वास और टीम भावना भी विकसित की।

डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉ. कुलदीप सिंह झाला ने कहा कि यह आयोजन विश्वविद्यालय के छात्रों को एकजुट करने और उनके खेल कौशल को निखारने का बेहतरीन अवसर साबित हुआ।

विक्रांत यूनिवर्सिटी का खेलों को बढ़ावा देने पर जोर

इस सफल आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि विक्रांत यूनिवर्सिटी अपने छात्रों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like