GMCH STORIES

नाथद्वारा में पहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट लीग का आयोजन

( Read 490 Times)

06 Feb 25
Share |
Print This Page

नाथद्वारा में पहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट लीग का आयोजन

(mohsina bano)

नाथद्वारा, उदयपुर और राजसमंद के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एशियन लेजेंड्स लीग 2025 एक ऐतिहासिक सौगात लेकर आई है। इस भव्य टी20 टूर्नामेंट का आयोजन 10 मार्च से 18 मार्च तक मदनलाल पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर में किया जाएगा, जिसमें भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, क़तर, यूएई और अफगानिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर्स अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे।

लीग की आधिकारिक घोषणा नाथद्वारा में की गई, जहां मिराज ग्रुप के वाइस चेयरमैन मंत्राराज पालीवाल, बीसीसीआई के पूर्व सेलेक्टर चेतन शर्मा, एमपीएमएससी के लक्ष्मण दीवान, लीग सीईओ महावीर प्रसाद शर्मा और आयोजक रवि कुमार यादव मौजूद रहे। टूर्नामेंट में पांच प्रमुख एशियाई क्रिकेट टीमों का हिस्सा लेना सुनिश्चित हुआ है, जिसमें भारत के इरफ़ान पठान (इंडियन रॉयल्स), श्रीलंका के थिसारा परेरा (श्रीलंका लायंस), अफगानिस्तान के असगर अफगान (अफगानिस्तान पठान्स), बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल (बांग्लादेश टाइगर्स) और अब्दुल शाकूर (एशियाई स्टार्स) बतौर आइकॉन खिलाड़ी शामिल होंगे।

मंत्राराज पालीवाल ने कहा कि यह टूर्नामेंट नाथद्वारा के लिए गौरवशाली अवसर है, क्योंकि पहली बार ऐसा अंतर्राष्ट्रीय आयोजन ‘श्रीनाथ जी’ की नगरी में होने जा रहा है। 10 मार्च की ओपनिंग सेरेमनी ऐतिहासिक होगी, जिसमें बॉलीवुड सितारों, सिंगर्स और एक्टर्स की चमक के साथ भव्य फायरवर्क्स, 100+ डांसर्स और ड्रोन शो इसे यादगार बनाएंगे।

इस 9 दिवसीय रोमांचक क्रिकेट लीग में 15 मैच खेले जाएंगे, जिनका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, युसूफ पठान सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों की उपस्थिति इसे क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक शानदार अनुभव बनाएगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like