वर्ल्ड पावर स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा 2025 में अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। वर्ल्ड पावर स्पोर्ट्स फेडरेशन अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए बॉडीबिल्डर व पावरलिफ्टर को पूरे भारतवर्ष में से एकत्रित कर उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहने के लिए उत्साहित करने में मदद कर रहा है।
चयन प्रतियोगिता का आयोजन 8 दिसंबर 2024 को जयपुर राजस्थान में किया गया। जिसमें पावरलिफ्टर सागर वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना चयन पक्का किया। इनका वजन मात्र 74 किलो का है और यह अन्य पावरलिफ्टर से तगड़े खिलाड़ी है।
पावरलिफ्टर सागर वर्मा के पिताजी व सभी रिश्तेदारों ने पावरलिफ्टर का अंतर्राष्ट्रीय खेलों में चयन होने पर खुशी जाहिर करते हुए और अधिक मेहनत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करने के लिए कहा। सभी साथियों ने पावरलिफ्टर सागर वर्मा को बधाई दी। रिश्तेदारों ने किया भव्य स्वागत।