GMCH STORIES

लंबी छलांग लगाने को आतुर अजमान बोल्ट और नॉर्दर्न वॉरियर्स के बीच आज होगा जोरदार मुकाबला .

( Read 2065 Times)

29 Nov 24
Share |
Print This Page

लंबी छलांग लगाने को आतुर अजमान बोल्ट और नॉर्दर्न वॉरियर्स के बीच आज होगा जोरदार मुकाबला .

अबुधाबी T10 मुकाबले में आज कई मैच खेले गए जिनमें से दिन का आखिरी मुकाबला आज अपना छठवाँ मैच खेल रही अजमान बोल्ट्स और नॉर्दर्न वॉरियर्स के बीच खेला गया । दिन के आखिरी मैच में नॉर्दर्न वॉरियर्स और अजमान बोल्ट्स अपनी पूरी ताकत के साथ शामिल हुए और एक बेहद जोरदार मैच ने इस टूर्नामेंट में एक अलग ही रोमांच पैदा किया। इस मुकाबले से पहले नॉर्दर्न वॉरियर्स चार मैचों में दो जीत और इतनी ही हार के साथ अंक तालिका में पांचवें नंबर पर थी । आज के मैच के बाद इस टूर्नामेंट  का परिदृश्य काफी बदल चुका है । इस बीच अपना छठवाँ मैच खेल रही बेहतरीन टीम संयोजन और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जोरदार प्रदर्शन के लिए जाने जाने वाले ऑलराउंडरों के साथ सजी अजमान बोल्ट्स ने अब तक अपने पिछले पांच मुकाबलों में दो जीत और तीन हार हासिल की थी और अभी अंक तालिका में वह सातवें नंबर पर काबिज़ थी। इसके साथ ही आज के मुक़ाबले के बाद यह तय हो गया कि कौन सी टीम कितना आगे जाएगी और किस टीम के लिए इस टूर्नामेंट में राह मुश्किल हो होने वाली है । आज के मुकाबले के लिए नॉर्दर्न वारियर्स ने अपने टीम में बल्लेबाजी के लिए ब्रैंडन किंग ,जॉनाथन चार्ल्स , फिन एलेन के साथ गेंदबाजी में सारा दारोमदार ट्रेंट बोल्ट और जियाउर रहमान पर रहा । वहीं यदि अजमान बोल्ट्स की बात करें तो इस टीम ने अपने खेल से अभी तक मिले मौकों पर बख़ूबी प्रभावित किया है लेकिन कुछ मुकाबलों में नजदीकी अंतर से मैच गंवाई है। इस टीम में आगे बढ़ने के भरपूर मौके हैं और आज इस टीम से मैच में एलेक्स हेल्स और दुनिथ वेल्लालगे ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है । अजमान बोल्ट्स अपने अटैकिंग अप्रोच के लिए इस टूर्नामेंट में विख्यात है और इसी उम्मीद के साथ आज के मैच में जोरदार प्रदर्शन से टीम एक बेहतरीन जीत हासिल करने उतरी थी । बड़े खिलाड़ियों से सजी इस टीम में आगे बढ़ने की पूरी क्षमता है और इसमें मोहम्मद नबी, शेहान जयसूर्या और गुलाब्दीन नाइब, मुजीबुर रहमान के साथ जेसन बेहरनडॉफ और जिम्मी नीशाम जैसे खतरनाक खिलाड़ी शामिल हैं । आज के इस बेहतरीन मुकाबले ने दर्शकों को खूब मनोरंजन किया और कई मौकों पर दर्शक दांतों तले उंगली दबाने के लिए मजबूर हो गए। इस शानदार मैच के बाद अब अजमान बोल्ट्स के टूर्नामेंट में अंक हो गए हैं और वो सेमीफाइनल के लिए क़वालीफाई करने की रेस में बनी हुई है ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like