GMCH STORIES

कियाना परिहार और अमय जैन बने उदयपुर जिला अंडर-13 शतरंज चैम्पियनशिप 2024 के विजेता

( Read 2333 Times)

28 Nov 24
Share |
Print This Page

कियाना परिहार और अमय जैन बने उदयपुर जिला अंडर-13 शतरंज चैम्पियनशिप 2024 के विजेता

उदयपुर, उदयपुर जिला अंडर-13 शतरंज चैम्पियनशिप 2024 का शानदार समापन दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में हुआ। इस प्रतियोगिता में 180 से अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। दो दिवसीय आयोजन ने जिले के होनहार शतरंज खिलाड़ियों के कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

बालिका वर्ग: कियाना परिहार ने जीता खिताब

बालिका वर्ग में एमडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 3 की कियाना परिहार ने 5.5 अंकों के साथ विजेता का खिताब अपने नाम किया।

डीपीएस स्कूल, भुवाणा की अद्विका सरूपरिया ने भी 5.5 अंक अर्जित किए और टाईब्रेक के आधार पर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

तीसरा स्थान महाराणा मेवाड़ विद्यापीठ की खुश्मिता पालीवाल ने 5 अंकों के साथ हासिल किया।

 

<br /><img src="http://www.pressnote.in/upload/506216A.jpg" style="max-width:400px; padding:5px;" align="left"><br />

अन्य उल्लेखनीय प्रदर्शन:

चौथे और पांचवें स्थान पर डीपीएस स्कूल, भुवाणा की नेहल तलेसरा और सेंट पॉल स्कूल की लोरिशा कोठारी रहीं।

4.5 अंकों के साथ डीपीएस स्कूल की हिमानी छापरवाल, एमडीएस स्कूल की वीरा कागे, और डीपीएस स्कूल की गीत विरानी ने भी सराहनीय खेल दिखाया।

शीर्ष 15 में शामिल अन्य खिलाड़ी: प्रतिष्ठा जरोली, जेस्वी चौबीसा, चार्वी माहेश्वरी, रीति गुप्ता, मोरल मेहता, खुशी पगारिया, और विहाना कोठारी।

बालक वर्ग: अमय जैन बने चैंपियन

बालक वर्ग में रॉकवुड्स इंटरनेशनल स्कूल के अमय जैन ने 6.5 अंकों के साथ खिताब जीता।

उनके सहपाठी ऋषान जैन ने 6 अंक अर्जित कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

डीपीएस स्कूल के लव अग्रवाल और एमडीएस स्कूल के विनीत कागे ने 6-6 अंक हासिल किए और टाईब्रेक के आधार पर क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।

अन्य शानदार प्रदर्शन:

सेंट टेरेसा स्कूल के श्रयांश पुरी, एमडीएस स्कूल के धनंजय शुक्ला, सेंट मैरी कॉन्वेंट के निहार पटेल, और सेंट एंथोनी स्कूल के परम वधवानी ने 5.5 अंक प्राप्त किए।

शीर्ष 15 में स्थान पाने वाले अन्य खिलाड़ी: कियान सुरेजा, वियान्श भटनागर, प्रियांशु नायक, अगस्त्य लोढ़ा, एकांश जैन, अश्मीत डूंग, और कुणाल पालीवाल।

पुरस्कार वितरण और भविष्य की उम्मीदें

सभी विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, जबकि प्रत्येक वर्ग के शीर्ष चार खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। पुरस्कार वितरण समारोह 30 नवंबर 2024 को डीपीएस स्कूल, उदयपुर में आयोजित होगा।

उदयपुर शतरंज संघ का योगदान

इस आयोजन ने शहर के डीपीएस, एमडीएस, रॉकवुड्स, सेंट पॉल और सेंट एंथोनी जैसे प्रतिष्ठित स्कूलों से उभरती शतरंज प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया। उदयपुर जिला शतरंज संघ जिले के युवाओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु प्रतिबद्ध है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like