GMCH STORIES

दशहरा शतरंज प्रतियोगिता 2024 भव्य और परम विजेता

( Read 828 Times)

17 Oct 24
Share |
Print This Page

दशहरा शतरंज प्रतियोगिता 2024 भव्य और परम विजेता
     चेसमैन चेस अकादमी और सीआईएल इंटरनेशनल स्कूल की मेजबानी आयोजित एक दिवसीय दशहरा ओपन शतरंज प्रतियोगीता लखारा चौक कंप्यूटर चाइल्ड अकैडमी स्कूल में संपन्न हुआ। मुख्य संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 66 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता 2 वर्गो में आयोजित हुई वर्ग अ अंडर 5,7,9,11 और वर्ग ब अंडर 13,15,17 व सीनियर वर्गो में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में सूरज साहू, कुशल पटेल और दिशा सिसोदिया ने निर्णायक की भूमिका निभाई। आयोजन सचिव कपिल साहू ने बताया कि  प्रतियोगीता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि यशवंत मेहता ने सभी खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया। मुख्य निर्णायक भावेश पडियार ने बताया की 6  चक्रों के बाद वर्ग-अ में परम वाधवानी व वर्ग-ब में भव्य गहलोत चैंपियन बने। इसी प्रकार अंडर-5 मे विहाना गोखरू, रोमांशी मीणा, सायरा केसर, निर्वैर कलर, अजुनी कलर। अंडर-7 में गतिक व्यास, विहान कैरीवाल, कनिष्का खराड़ी, देवांशी बाहेती, अयान गुप्ता। अंडर-9 में सिद्धांत जैन, रिधान जैन, पूर्वांश पवार, जेनिश शर्मा। अंडर-11 नोदित पांड्या, लुबानी जैन, किंजल भावसार, मिताशी शर्मा, रुद्रांश कुंड। अंडर-13 में धनंजय शुक्ला, सुज्योत मनोज काले, मुदिता मेहता, दर्श राठी, एकांश जैन। अंडर-15 में मितांश साहू, अनिरुद्ध साहू, भव्या माहेश्वरी, विहान कुमावत, काव्य कोठारी। अंडर-17 में प्रथम माली, हिमांक सोनी, तनुज सोलंकी, इशांत राठौर, युवल परमार और सीनियर में हेमेंद्र सिंह मकवाना, उज्जवल तलेसरा, ओनिक जैन, कौस्तुभ गोते प्रियांश मेहता अपने वर्ग में प्रथम पाँच स्थानों पर रह कर पुरस्कृत हुए।  ऐसी प्रतियोगिताएँ सभी शतरंज प्रेमियों के लिए हर महीने करवाई जाएगी। इस अवसर पर राजस्थान राज्य शतरंज के उपाध्यक्ष राजेंद्र तेली,  राजीव भारद्वाज अध्यक्ष चेस इन लेकसिटी , निलेश कुमावत, मनीष चंडालिया, राजस्थान राज्य शतरंज कार्यकारिणी सदस्य एवं शतरंज प्रशिक्षक विकास साहू एवं कुशाल पटेल एवं समस्त लेकसिटी सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like