उदयपुर - राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नया गुड़ा की प्रधानाचार्या श्रुति औझा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 8 सितम्बर से 12 सितम्बर 2024 तक प्रेरणा पब्लिक स्कूल बड़गांव में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय वूशु 17/19 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग में शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षक गजेन्द्र पुरी गोस्वामी के प्रशिक्षण व नेतृत्व में राउमावि नया गुड़ा के छात्र-छात्राओं ने 2 स्वर्ण 4 रजत व 2 कांस्य पदक जीत कर 17 वर्ष आयु वर्ग छात्र में द्वितीय स्थान एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सुरेन्द्र मीणा, चुन्नीलाल गमेती ने स्वर्ण पदक, भूपेन्द्र खेर, अजय लाल, अभिषेक मीणा, भावना मीणा ने रजत पदक व भगवान लाल गमेती, अभिषेक ने कांस्य पद प्राप्त किये।
विद्यालय आगमन पर खिलाड़ियों का स्वागत श्रृति औझा, इंचार्ज सचिन जैन एवं राकेश कटारा ने छात्र-छात्राओं का स्वागत अभिनन्दन कर खिलाड़ियों को बधाई दी।