उदयपुर | हिमाचल प्रदेश की ग्रीन हिल यूनिवर्सिटी में संपन्न दूसरी राष्ट्रीय कूडो चैंपियनशिप 2024 में टीम कूड़ो राजस्थान में 44 स्वर्ण पदक 26 रजत पदक एवं 28 कांस्य पदकों सहित कुल 98 पदों पर अपना कब्जा बना सातवीं बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप अपने नाम की ।
उदयपुर डिस्ट्रिक्ट कूदो संगठन की अध्यक्षता सेंसेई राजनंदिनी मेनारिया ने बताया कि जिले के पांच अनुभवी एवं राष्ट्रीय रेफरी कोच सेंसेई विपाश मेनारिया, सेंसेई जगपाल सिंह राठौड़ सेंसेई भूपेंद्र बंधु एवं सेंसाई राजनंदिनी ने अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं राजस्थान के हेड कोच शिहान् राजकुमार मेनारिया के नेतृत्व में राजस्थान की जनरल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया l
उल्लेखनीय है कि राजस्थान सातवीं बार कूड़ो का राष्ट्रीय चैंपियन बनकर अतिथि इतिहास रच दिया ।
राजस्थान की एतिहासिक जीत में उदयपुर के कूड़ो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 13 स्वर्ण, 6 रजत एवं 5 कांस्य पदकों सहित 24 पदकों की महत्वपूर्ण भागीदारी निभा उदयपुर का गौरव बढाया ।
टीम मेनेजर एवं महिला कोच सेन्साए शुभ बाला राधास्वामी ने बताया कि टीम कूड़ो उदयपुर की ओर से लिनाश्री दशोरा, आरांशी जादौन, राजनन्दिनी मेनारिया, निखिल जालोरा, शशांक बोहित , भावना
साहू , नेहा शर्मा , भव्य पवांर, राजवीर कटारा, मोहित कुमार मीणा, शिवांश सरकार , वीनू कवंर एवं ध्रुविका राणावत "स्वर्ण पदक"
दिव्यप्रताप सिंह राणावत, रिया असवानी, रिया मीणा, मितीश जैन, रुपिन यादव, प्रणव सिंह चौहान ने "रजत पदक"
युवराज टाक , चिराग मेहता, कशिश पंवार एव रिओना सरकार ने "कांस्य पदक" अर्जित कर उदयपुर का गौरव बढाया।
टीम मेनेजर सेन्साए भूपेन्द्र बन्धु ने बताया कि जोधपुर टीम के राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर लौटने पर खेल प्रेमियों , कूड़ो खिलाड़ियों एवं अभिभावकों ने विजेताओं का जिला मुख्यालय पर फूल मालाओं ढोल नगाडों एवं विजय उद्घोष के साथ स्वागत अभिनंदन किया ।
राजस्थान के मुख्य कूड़ो कोच एवं 6 डिग्री ब्लैक बेल्ट अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक शिहान् राजकुमार मेनारिया के नेतृत्व ने बताया कि नौ दिवसीय इस राष्ट्रीय कूड़ो प्रशिक्षण शिविर एवं चैंपियनशिप का नेतृत्व कूड़ो इंडिया के मुख्य राष्ट्रीय प्रशिक्षक हान्शी मेहुल वोरा (7 डिग्री ब्लैक बेल्ट) ने किया जिसमें भारत के 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 1500 पुरुष महिलाओं एवं 100 से अधिक प्रशिक्षकों ने भाग लिया ।
हान्शी मेहुल वोरा ने बताया कि कूड़ो की पिछली तीन राष्ट्रीय चैंपियनशिपों के विजेता स्वर्ण पदक धारी खिलाड़ियों को आर्मेनिया में आयोजित होने वाली "कूड़ो एशियाई चैंपियनशिप 2025" के लिए टीम इंडिया की "सिलेक्शन ट्रायल" टाइल में शामिल होने का मौका मिलेगा।