कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को यहां एफआईएच प्रो लीग मैच में स्पेन को ४–१ से करारी शिकस्त दी। भारत का यह पहला मैच था और उसने जीत से लीग में अपनी शुरुûआत की। दूसरी ओर नीदरलैंड़ ने आयरलैंड़ को ५–१ से हराकर पांच मैचों में तीसरी जीत दर्ज की। ११ अंकों से वह तालिका में पहले स्थान पर है। हरमनप्रीत ने सातवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और इसके बाद २०वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया।