पांच बार की चैम्पियन मुंबईं इंडियंस को आईंपीएल प्लेआफ में जगह बनाने के लिये शुावार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करो या मरो के मैच में हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी।राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराने के बाद मुंबईं अब 13 मैचों में 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।उसका नेट रनरेट माइनस 0.048 है। दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स का रनरेट प्लस 0 . 294 है जो 13 मैचों में 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। उसका सामना शारजाह में गुरूवार को राजस्थान रायल्स से होगा। रॉयल्स को हराने पर केकेआर के 14 अंक हो जायेंगे और उनका रनरेट भी बेहतर होगा।