सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय, (SPSU)उदयपुर ने माननीय कुलपति और अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पृथ्वी यादव के दूरदर्शी नेतृत्व में 15 सितंबर, 2024 ‘अभियंता दिवस’ (इंजीनियरस डे) को 'वाय. पी. सिंघानिया मेमोरियल लेक्चर के रूप में मनाया। यह
कार्यक्रम संस्थापक कुलाधिपति की स्मृति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता, आईआईटी गांधीनगर के प्रो. राघवन के. ने ' लर्निंग फ्रॉम लीजेंड्स; विषय पर व्याख्यान दिया। इस रोचक और संवादात्मक सत्र में प्रो. राघवन ने थॉमस एडिसन
और निकोला टेस्ला के जीवन पर चर्चा की, उनकी अनूठी सिद्धांतों, आविष्कारों और आजीवन सीखने की प्रतिबद्धता को उजागर किया। प्रो. प्रसून चक्रवर्ती, डीन रिसर्च और लेफ्टिनेंट कर्नल नीरज कुमार, कैंपस डायरेक्टर ने सभा का स्वागत किया और इस दिन
के महत्व को समझाया। सत्र का समन्वय प्रो. गौर साहा और डॉ. तुलिका चक्रवर्ती द्वारा किया गया।