उदयपुर, सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय (एसपीएसयू), उदयपुर में 4 और 5 अप्रैल को वार्षिक तकनीकी, प्रबंधन, खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव – PANACHE 2025 का आयोजन किया गया। यह दो दिवसीय आयोजन छात्र परिषद एवं छात्र कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयास से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
महोत्सव की शुरुआत एक रक्तदान शिविर से हुई, जो विद्यार्थियों की सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक बना। इस शिविर का उद्घाटन कर्नल प्रकाश, कमांडिंग ऑफिसर एनसीसी तथा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पृथ्वी यादव द्वारा किया गया। दोनों ने छात्रों को इस पुनीत कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इसके बाद परिसर में छह तकनीकी प्रतियोगिताएं और दो प्रबंधन गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें न केवल एसपीएसयू बल्कि एमएलएसयू और पेसिफिक यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
छात्रों द्वारा संचालित ‘कार्निवल हब’ ने उत्सव में अतिरिक्त जीवंतता जोड़ दी। यहाँ फूड स्टॉल, गेम्स और आर्ट एग्ज़िबिशन ने छात्रों की रचनात्मकता और उद्यमशीलता को उजागर किया।
पहले दिन की शाम एक सांस्कृतिक संध्या के रूप में मनाई गई, जिसमें नृत्य, गायन, वादन और नाट्य प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.एस. सरांगेदेवोत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही एसपीएसयू के कुलपति प्रो. डॉ. पृथ्वी यादव भी मंच पर उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना की और उन्हें सृजनशील बने रहने के लिए प्रेरित किया।
दूसरे दिन खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनमें क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और शतरंज शामिल रहे। छात्रों ने पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम का समापन एक सम्मान समारोह के साथ हुआ, जिसमें तकनीकी, प्रबंधन, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। आयोजन की सफलता में छात्र कल्याण विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसमें उप अधिष्ठाता डॉ. डी.एस. चौहान सहित समस्त संकाय सदस्यों एवं छात्र संयोजकों का सराहनीय सहयोग रहा।
PANACHE 2025 ने छात्रों को शिक्षा, मनोरंजन और सहभागिता का एक ऐसा मंच दिया, जिसे सभी लंबे समय तक याद रखेंगे।