श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के श्रीयादे माटी कला बोर्ड द्वारा माटी कला क्षेत्र से जुड़े कामगारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए श्रीगंगानगर में विद्युत चालित चाक व मिट्टी गूंथने की मशीनों का निःशुल्क वितरण कार्यक्रम गत दिवस आयोजित किया गया।
श्री यादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टाक ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार माटी कला कामगारों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जिलेभर से लॉटरी प्रणाली द्वारा चयनित 20 माटी कला कामगारों को यह मशीनें प्रदान की गईं। इन लाभार्थियों को इससे पूर्व 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में माटी कला की आधुनिक तकनीकों व उपकरणों के संचालन का विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
उन्होंने बताया कि श्रीयादे माटी कला बोर्ड की यह पहल न केवल माटी कला से जुड़े शिल्पकारों के कौशल को निखारने में सहायक होगी बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी सशक्त बनाएगी। इससे पारंपरिक शिल्प को नया जीवन मिलेगा तथा युवा पीढ़ी को भी इससे प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम के अंत में सभी लाभार्थियों ने राजस्थान सरकार एवं श्रीयादे माटी कला बोर्ड का आभार प्रकट किया और भरोसा जताया कि इस सहायता से उनके जीवन और रोजगार में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।
कार्यक्रम में श्री वेद प्रकाश टाक, श्री कृष्ण कुमार गुल्लू, श्री प्रेम घोड़ेला, श्री संतोष कुमार सेवटा, श्री जगदीश घोड़ेला, श्री सत्या रतीवाल, श्री सौरभ, श्री सुभाष प्रजापति, एडवोकेट श्री हिमांशु सेवटा, श्री रामप्रताप चांदोरा, एडवोकेट श्री विजेंदर अग्रवाल, श्री सुभाष देवरथ, श्री सुभाष चंद्र कपूपरा, श्री देवकरण मंडावरा व लाभार्थी माटी कला कामगारों सहित अन्य मौजूद रहे।