श्रीगंगानगर। राजस्व अधिकारियों की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं से संबंधित भूमि आवंटन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणाओं 2025-26 का क्रियान्वयन जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए। नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के अंतर्गत हुई गतिविधियों की भी समीक्षा की।
जिला कलक्टर ने बजट घोषणा 2025-26 में भूमि आवंटन को लेकर संबंधित अधिकारियों को भूमि चिन्हित करते समय मौका निरीक्षण करने के लिये कहा। बैठक में सीमा सड़क संगठन (ग्रेफ) संबंधी भूमि अवाप्ति प्रकरणों, सेना रक्षा सम्पदा अधिकारी बीकानेर, सीमा सुरक्षा बल संबंधी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों और राजकीय विभागों को भूमि आंवटन प्रकरणों, भू-संपरिवर्तन के पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की ब्लॉकवार समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने फार्मर रजिस्ट्रेशन और ई-फाईलिंग की समीक्षा करते हुए राजस्थान संपर्क पोर्टल, सीएम प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय लंबित प्रकरणों को संबंधित अधिकारी अपने समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। राजकीय विभागों के भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लम्बित प्रकरणों का निस्तारण नियमानुसार किया जाये। उन्होंने उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों एवं तहसीलदारों को लम्बित प्रकरणों में वांछित रिपोर्ट को नियमानुसार भेजने के निर्देश दिये।
उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार द्वारा किये गये औचक निरीक्षण में जल जीवन मिशन के तहत हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान अगर खामियां पाई गई हैं, तो उपखण्ड अधिकारी समयसीमा में इसकी रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि नहरबंदी के दौरान पेयजल व्यवस्था के लिये डिग्गियों की साफ-सफाई कर टैंक भराव व डिग्गियों के भराव की व्यवस्था समय से पूर्व कर लेवें।
राष्ट्रीय सुरक्षा माह 2025 परवाह (केयर) के तहत आयोजित गतिविधियों की समीक्षा कर उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करें और यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले अथवा दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर सूखे पेड़ों को चिन्हित कर नियमानुसार हटवाना सुनिश्चित करें। फायर सेफ्टी ऑडिट की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटर, पीजी छात्रावास, धार्मिक संस्थान और मैरिज हॉल में फायर सेफ्टी ऑडिट करवाना सुनिश्चित करेंगे। जमाबन्दी सेग्रीगेशन, सर्वे रिसर्वे/ई-गिरदावरी की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने नामान्तकरण प्रकरणों एवं शेष प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। राजस्व प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति और बकाया प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा कर जीसीएमएस पोर्टल को अपडेट करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी संपर्क पोर्टल, सीएम सेल पर लंबित प्रकरणों में औसत निस्तारण और समयसीमा में प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। लम्बित विधानसभा प्रश्नों की समीक्षा, लोकायुक्त से प्राप्त लम्बित प्रकरण, मानवाधिकार/महिला/एससीएसटी व अन्य आयोगों के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की। जनसुनवाई के दौरान राजस्व से संबंधित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके। समस्त अधिकारी वित्तीय वर्ष के विभागीय योजनाओं की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करते हुए आवंटित लक्ष्यों को पूर्ण करें। पंचायत पुनर्गठन, नगरपालिका पुनर्गठन और पीएम आवास योजना की समीक्षा कर जिला कलक्टर द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, एडीएम अनूपगढ़ श्री अशोक सांगवा, एसडीएम गंगानगर श्री रणजीत कुमार, एसडीएम अनूपगढ़ श्री सुरेश राव, सूरतगढ़ एसडीएम श्री संदीप काकड़, एसडीएम सादुलशहर श्री रवि कुमार, एसडीएम पदमपुर श्री अजीत गोदारा, एसडीएम श्रीकरणपुर श्री श्योराम, एसडीएम रायसिंहनगर श्री सुभाष कुमार, एसडीएम विजयनगर श्रीमती शकुंतला चौधरी, सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।