(mohsina bano)
श्रीगंगानगर। मुख्य सचिव के निर्देशानुसार आमजन की परिवेदनाओं और समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जिला स्तरीय जनसुनवाई 20 फरवरी 2025, गुरुवार को आयोजित की जाएगी। यह जनसुनवाई जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट श्रीगंगानगर के वीसी कक्ष में होगी।
इस दौरान परिवादियों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों की सुनवाई के साथ राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त परिवेदनाओं की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। साथ ही त्रिस्तरीय जनसुनवाई के लम्बित प्रकरणों पर भी चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।