(mohsina bano)
श्रीगंगानगर । भूतपूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं के लिए पूर्व सैनिक समस्या समाधान शिविर 21 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। यह शिविर प्रातः 10 से 11:30 बजे तक लायन्स क्लब व्यापार मण्डल-2, घडसाना तथा दोपहर 12 से 1:30 बजे तक पंचायत समिति परिसर, अनूपगढ़ में संपन्न होगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी आत्मेश बेनीवाल ने बताया कि सभी भूतपूर्व सैनिक एवं वीरांगनाएं शिविर में भाग लें और इसका लाभ उठाएं। उन्हें अपने समस्त दस्तावेज, जैसे पीपीओ, डिस्चार्ज बुक, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड और स्पर्श व बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर साथ लाने की अपील की गई है।