GMCH STORIES

उद्यान विभाग द्वारा दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन

( Read 306 Times)

07 Feb 25
Share |
Print This Page

शबनम बानों

उद्यान विभाग द्वारा दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन

श्रीगंगानगर। उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन अन्तर्गत कृषि अनुसंधान केन्द्र श्रीगंगानगर के सभागार में गुरूवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय सेमिनार उद्यानिकी में उच्च तकनिकी द्वारा कृषकों का सशक्तिकरण विषय पर आयोजित किया गया। सेमिनार में उद्यान विभाग की उप निदेशक श्रीमती प्रीति गर्ग एवं सहायक निदेशक उद्यान श्री प्रदीप शर्मा ने सेमिनार में उपस्थित अतिथियों तथा कृषकों का स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
 पहले दिन श्री अमर सिंह पूनियां, सेवानिवृत प्रोजेक्ट ऑफिसर, सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर फ्रूटस इन्डो इजराईल प्रोजेक्ट, मांगियाना सिरसा (हरियाणा) द्वारा कृषकों को नर्सरी प्रबन्धन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इसमें विभिन्न नीम्बूवर्गीय फलों व अन्य फलदार पौधों की उच्च तकनीक द्वारा कम लागत में अधिक उत्पादन लेने हेतु प्रेरित किया गया। डॉ. बीएस यादव, सेवानिवृत क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान कृषि अनुसंधान केन्द्र श्रीगंगानगर द्वारा उद्यानिकी फसलों में जल प्रबन्धन तकनीक के बारे में कृषकों को जानकारी दी गई कि सूक्ष्म सिंचाई योजना अन्तर्गत यथा ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर, स्प्रिंकलर का प्रयोग कर कृषकों द्वारा कम पानी में अधिक व उच्च गुणवत्ता की फलों व अन्य फसलों का उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है।
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद नैण कृषि अधिकारी उद्यान श्रीगंगानगर द्वारा विभाग की योजनाओं जैसे राष्ट्रीय बागवानी मिशन, पीडीएमसी-एमआई, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, पीएम कुसुम योजना इत्यादि की कृषकों को विस्तारपूर्वक बताया। उद्यान विभाग की योजनाओं से लाभान्वित जिले के प्रगतिशील कृषक श्रीमती उर्मिला धारणिया व जगदीश धारणिया द्वारा उद्यान विभाग के अधिकारियों को पुष्प भेंटकर आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती कविता सहायक निदेशक उद्यान, कुमारी सुचित्रा कृषि अधिकारी उद्यान, कार्यालय संयुक्त निदेशक उद्यान, श्री अभिमन्यु गोदारा कृषि अधिकारी उद्यान, श्री हीरालाल सहारण सहायक कृषि अधिकारी उद्यान, श्री नरेश कुमार अरोड़ा सहायक कृषि अधिकारी उद्यान सहित कृषक उपस्थित रहे। श्रीमती गर्ग ने बताया कि शुक्रवार को सेमिनार के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलक्टर डॉ. मंजू तथा श्री सतपाल कासनियां भाग लेंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like