GMCH STORIES

15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ ’चुनाव प्रक्रिया में बेहतर कार्य करने अधिकारी-कार्मिक राज्य स्तर पर सम्मानित होंगे’

( Read 658 Times)

05 Dec 24
Share |
Print This Page



जयपुर/श्रीगंगानगर,प्रदेश के सभी जिलों में निर्वाचन कार्य के दौरान अधिक जिम्मेदारी, संवेदनशीलता और नवाचार-युक्त कार्य करने वाले अधिकारियों-कार्मिकों को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘ के अवसर पर आगामी 25 जनवरी को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने पहली बार पुरस्कार के लिए कार्मिकों के चयन की प्रक्रिया को अधिक सुगम और पारदर्शी बनाया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2024 है।
श्री महाजन ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता के अवसर पर 1 जनवरी से 31 दिसम्बर 2024 की अवधि में निर्वाचन संबंधी उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। इन पुरस्कारों के लिए उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न श्रेणियों के तहत आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं। श्रेणियों में जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जिला परिषद) पदेन जिला स्वीप प्रभारी, मास्टर ट्रेनर, मीडिया संबंधी कार्मिक, आईटी कार्मिक, सांख्यिकी कार्मिक, निर्वाचन व्यय अन्वेक्षण संबंधी कार्मिक (एफएस/एसएसटी/पुलिस एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसी कार्मिक), सेक्टर ऑफिसर, अन्य कोई भी विषय, जिसके अंतर्गत निर्वाचन संबंधी उत्कृष्ट कार्य किया गया है, से सम्बंधित कार्मिक या अधिकारी है। उपरोक्त श्रेणियों के आवेदन सम्बंधित जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुशंसा के साथ निर्वाचन विभाग को 15 दिसम्बर 2024 तक प्रस्तुत किए जाने हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयन के लिए रिटर्निंग अधिकारी, अतिरिक्त रिटर्निंग अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन आवेदन का विकल्प भी उपलब्ध होगा। इसी प्रकार बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर भी ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस श्रेणी में आवेदन निर्धारित प्रारूप में संबंधित कार्मिक द्वारा सीधे ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ई-मेल के माध्यम से भी प्रेषित किया जा सकेगा। श्री महाजन ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार आवेदन के प्रारूप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान की अधिकारिक वेबसाइट election.rajsathan.gov.in पर उपलब्ध है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like