GMCH STORIES

गंगानगर स्थापना दिवस पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

( Read 2826 Times)

01 Oct 24
Share |
Print This Page
गंगानगर स्थापना दिवस पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

श्रीगंगानगर। जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान गंगानगर जिला स्थापना दिवस (26 अक्टूबर 2024) को समारोहपूर्वक आयोजित करने पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि पर्यटन विभाग की ओर से आवश्यक कार्य योजना तैयार की जाये। इसमें जिला स्तरीय अधिकारियों का भी सहयोग लिया जाये।
बैठक में जिला स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि बॉर्डर टूरिज्म को विकसित करने के साथ-साथ हिन्दुमलकोट, शिवपुर हैड और नग्गी क्षेत्र में भी पर्यटन संबंधी गतिविधियां बढ़ाई जाये। इसके लिये पर्यटन विभाग के साथ-साथ जिला स्तरीय अधिकारी भी आवश्यक कार्य योजना बनाएं। शिवपुर हैड पर पिकनिक स्पॉट और बोटिंग साईट बनाये जाने पर भी चर्चा हुई। जिला स्थापना दिवस पर विद्यार्थियों, युवाओं और आमजन की सहभागिता से सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेंटिंग प्रतियोगिता, वॉल पेंटिंग सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित करने पर भी चर्चा हुई।
गंगानगर स्थापना दिवस को समारोहपूर्वक आयोजित करने के लिये विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने हेतु पर्यटन विभाग को निर्देशित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि उक्त आयोजन के दौरान आमजन की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाये। लोक कलाकारों को आयोजन से जोड़ते हुए जिले में पर्यटन संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा मिले, ऐसे कार्यक्रम किये जाएं। प्रमुख स्थानों पर लाईटिंग की व्यवस्था के साथ-साथ समुचित साफ-सफाई भी करवाई जाये। नशामुक्ति के लिए जिले में जारी ऑपरेशन सीमा संकल्प की थीम पर कार्यक्रम करने, सूरतगढ़ स्थित रेत के धोरों में सांस्कृतिक संध्या के अलावा श्रीकरणपुर के नग्गी क्षेत्र में बीएसएफ के सहयोग से कार्यक्रम आयोजन पर भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्रीमती रीना छिम्पा, जिला परिषद सीईओ श्री सुभाष कुमार, नगर विकास न्यास सचिव श्री अशोक असीजा, एसडीएम श्री रणजीत कुमार, जल संसाधन विभाग के एसई श्री धीरज चावला, पर्यटन विभाग बीकानेर से श्री पवन शर्मा, सीओ श्री अनुपम मिश्रा, श्री हरीश मित्तल, नगरपरिषद आयुक्त श्री राकेश अरोड़ा, लेखाधिकारी श्री गुरदीप चावला सहित अन्य मौजूद रहे। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like