GMCH STORIES

रोगियों को मिले राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप बेहतर चिकित्सा सुविधाएं

( Read 3169 Times)

21 Sep 24
Share |
Print This Page
रोगियों को मिले राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप बेहतर चिकित्सा सुविधाएं

श्रीगंगानगर। बीकानेर संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने शुक्रवार सुबह राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों का गहनतापूर्वक अवलोकन करते हुए नशा मुक्ति, रामाश्रय और गायनिक सहित अन्य वार्डों में रोगियों से बात कर उन्हें उपलब्ध हो रही चिकित्सा सुविधाओं का फीडबैक लिया। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने चिकित्सालय अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायें।
राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचने के बाद संभागीय आयुक्त ने ओपीडी ब्लॉक का निरीक्षण किया। इस दौरान भीड़ होने पर उन्होंने अलग से काउंटर लगाकर व्यवस्था करने के निर्देश दिये। दवा वितरण केन्द्र के बाहर रोगियों से भी बात कर उन्होंने चिकित्सा सुविधा की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दवा वितरण केन्द्र की संख्या बढ़ाई जाये। इसके पश्चात उन्होंने एक्स-रे, ईसीजी, ईएनटी, टीबी, सर्जिकल, ऑर्थो सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण कर रोगियों से भी बातचीत की। उन्होंने रोगियों से पूछा कि चिकित्सालय में उपचार सुविधा कैसी है? उपचार के लिये किसी तरह का शुल्क तो नहीं लिया जा रहा है? चिकित्सक समय पर उपचार कर रहे हैं या नहीं? इस पर रोगियों ने अवगत करवाया कि चिकित्सालय में उपचार सुविधाएं बेहतर हैं। उपचार के लिये कोई शुल्क नहीं लिया गया और स्टाफ भलीभांति उपचार कर रहा है।
नशा मुक्ति और रामाश्रय वार्ड निरीक्षण के दौरान भी संभागीय आयुक्त ने रोगियों से बातचीत करते हुए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नशा छोड़ने वालों को सामाजिक संगठनों की सहायता से प्रशिक्षण दिलवाकर रोजगार अपनाने के लिये प्रेरित किया जाये। साथ ही उन्हें खेलों से भी जोड़ने का प्रयास किया जाये ताकि वे नशा छोड़ सकें। एमसीएच वार्ड का निरीक्षण करते हुए संभागीय आयुक्त ने महिला रोगियों से बात की। गायनिक वार्ड और एमसीएच आईसीयू का भी अवलोकन किया गया। संभागीय आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय स्टाफ से भी बातचीत की।
इसके पश्चात उन्होंने चिकित्सालय अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप रोगियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायें। वार्डों में प्रतिदिन चादरें बदली जायें। नियमित रूप से साफ-सफाई रखी जाये। चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधनों का कुशलतम उपयोग किया जाये और उपचार में रोगियों को किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए। चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को समुचित रूप से दवा और जांच की सुविधा मिलनी चाहिए। कार्यवाहक पीएमओ डॉ. बलदेव सिंह ने संभागीय आयुक्त को अवगत करवाया कि जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में चिकित्सालय प्रशासन द्वारा रोगियों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इस दौरान एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like